
karrle tu bhi mohabbat 2
टीवी इंटस्ट्री का जाना माना चेहरे राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं। सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के बाद से इस जोड़ी ने घर घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। एकता कपूर का बनाया ये सीरियल उन दिनों सबसे ज्यादा टीआरपी में रहता था।
पर उस वक्त ये सीरियल कॅान्ट्रोवर्सी में तब आया था जब इस पारिवारिक शो में लव मेकिंग सीन दिखाया गया था। उसके बाद तो मानों हर जगह बवाल सा मच गया था। उन दिनों एकता कपूर के दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि,'राम और साक्षी के बीच लव सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। उस एपिसोड के बाद टीआरपी 6 से घट कर 2 पर आ गई थी।'
पर लगता है एकता अपनी गलतियों से सीखने की आदत नहीं रखती। खबरों की माने तो जल्द ही राम कपूर और साक्षी तंवर ALT Balaji के वेब सीरीज 'कर ले तू मोहबब्त' के सीजन 2 में दिखाई देने वाली है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, एकता कपूर कर ले तू मोहब्बत के पहले सीजन में भी राम और साक्षी का लव मेकिंग सीन चाहती थी लेकिन दोनों ने मना कर दिया था। पर अब राम और साक्षी ने ऐसे सीन के लिए हामी भर दी है।यहां तक की इस सीन की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।
वीरे दी वेडिंग के लिए तैयार होती दिखी करीना कपूर और सोनम, फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज...
खेर लगता है एकता को एक्सपैरिमेंट करना पसंद हैं तभी वे एक बार फिर अपनी वेब सीरीज में वहीं सीन डालने वाली हैं।अब देखना ये है कि, इस बार ये शानदार जोड़ी दर्शको के बीच जगह बना पाती है या नहीं।
Published on:
08 Feb 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
