27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारिवारिक सीरियल में 4 साल पहले एकता ने की थी बड़ी गलती, मचा था बवाल!! पर फिर दोहरा…

लगता है एकता अपनी गलतियों से सीखने की आदत नहीं रखती। खबरों की माने तो जल्द ही राम कपूर और साक्षी तंवर ALT Balaji के वेब सीरीज...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 08, 2018

karrle tu bhi mohabbat 2

karrle tu bhi mohabbat 2

टीवी इंटस्ट्री का जाना माना चेहरे राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं। सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के बाद से इस जोड़ी ने घर घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। एकता कपूर का बनाया ये सीरियल उन दिनों सबसे ज्यादा टीआरपी में रहता था।

एकता की दर्दभरी दास्तां: कभी लोग मिलना तक नहीं चाहते थे लेकिन आज है टीवी की क्वीन

पर उस वक्त ये सीरियल कॅान्ट्रोवर्सी में तब आया था जब इस पारिवारिक शो में लव मेकिंग सीन दिखाया गया था। उसके बाद तो मानों हर जगह बवाल सा मच गया था। उन दिनों एकता कपूर के दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि,'राम और साक्षी के बीच लव सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। उस एपिसोड के बाद टीआरपी 6 से घट कर 2 पर आ गई थी।'

‘नागिन 3’ में एक बार फिर नजर आएगी नागिन की ये पुरानी जोड़ी

पर लगता है एकता अपनी गलतियों से सीखने की आदत नहीं रखती। खबरों की माने तो जल्द ही राम कपूर और साक्षी तंवर ALT Balaji के वेब सीरीज 'कर ले तू मोहबब्त' के सीजन 2 में दिखाई देने वाली है।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, एकता कपूर कर ले तू मोहब्बत के पहले सीजन में भी राम और साक्षी का लव मेकिंग सीन चाहती थी लेकिन दोनों ने मना कर दिया था। पर अब राम और साक्षी ने ऐसे सीन के लिए हामी भर दी है।यहां तक की इस सीन की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।

वीरे दी वेडिंग के लिए तैयार होती दिखी करीना कपूर और सोनम, फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज...

खेर लगता है एकता को एक्सपैरिमेंट करना पसंद हैं तभी वे एक बार फिर अपनी वेब सीरीज में वहीं सीन डालने वाली हैं।अब देखना ये है कि, इस बार ये शानदार जोड़ी दर्शको के बीच जगह बना पाती है या नहीं।