2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Naagin 3’ में आया बड़ा ट्विस्ट, काली नागिन शेषा का खुल गया राज

शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें नजर आ रहे रॉकी और ऋतिक ....

2 min read
Google source verification
naagin 3

naagin 3

टीवी का मशहूर शो 'Naagin 3' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो के फिनाले में अब बस कुछ दिनों ही बचे है। दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रह है। इस शो में आ रहे नए*नए ट्विस्ट सभी को पसंद आ रहे है। हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर दर्शकों में मन में आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुकता बन गई है।

शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें नजर आ रहे रॉकी और ऋतिक असल में वो है ही नहीं। रॉकी और ऋतिक का रूप लेकर शेषा शिवांगी के पास जाती है और प्रोमो में जब शिवांगी, रॉकी और ऋतिक पर हमला करेगी तो वो दोनों अचानक से काली नागिन यानी शेषा के रुप में आ जाती है।

प्रोमो में अपने असली रूप में आने के बाद शेषा इस बात का खुलासा करती है कि, 'आखिर में रॉकी न नहीं बल्कि काली नागिन ने ही रूप बदल कर शिवांगी को मारने की कोशिश की थी। ताकि उसको इस बात का पता न चल सके कि इस साजिश के पीछे आखिर कौन है।'

अपने ऊपर हुए हमले का सच जान कर शिवांगी भी काफी हैरान नजर आएगी। दर्शकों को 'नागिन 3' के फिनाले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।