28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए नज़र आईं Kavita Kaushik, पुलिस स्टाफ संग भी शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) पति संग पहुंची कुंभ नदी में डुबकी मारते हुए शेयर की तस्वीर

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 16, 2021

FIR Fame Kavita Kaushik Spot At Haridwar

FIR Fame Kavita Kaushik Spot At Haridwar

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की लेडी इंस्पेक्टर की बात करें तो बस चंद्रमुखी चौटाला का ही नाम जुंबा पर आता है। हरियाणवी स्टाइल से कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) ने घर-घर में सबको अपना दीवाना बना दिया है। वहीं वह इसी किरदार के साथ टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई हैं। हाल ही में उन्हें हरिद्वार में स्पॉट किया गया। जैसा कि सब जानते हैं कि इन दिनों हरिद्वार में कुंभ चल रहा है। कविता भी अपनी पति रोनित बिस्वास ( Ronit Biswas ) संग वहां पहुंची।

यह भी पढ़ें- मां के शव के पास रोती हुईं Salim Khan को मिली थीं अर्पिता, गोद लेकर रातों रात बदल दी तकदीर

कविता कौशिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में कविता आस्था में डुबी हुई नज़र आई। कुम्भ जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी। कविता ने ट्विटर पर जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें वह अपने पति संग गंगा घाट पर हो रही आरती को देख रही हैं। वहीं यहां भी कविता पुलिस वालों के बीच घिरी हुईं नज़र आई। दूसरी तस्वीर में वह पुलिस स्टाफ संग खड़ी नज़र आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए कविता लिखती हैं कि "सावधानियों और परीक्षण के साथ कुंभ क्योंकि जीवन पर चला जाता है, पुलिस और सेना के एक परिवार का हिस्सा बनने के लिए धन्य।"

यह भी पढ़ें- काले हिरण मामले में Salman Khan को कोर्ट से 16वीं बार मिली हाजिरी माफी, 6 फरवरी को फिर होगी सुनवाई

आपको बता दें हाल ही में कविता कौशिक 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14 ) के घर में नज़र आई थीं। घर में एजाज खान संग उनका बड़ा झगड़ा देखा गया। जिसके बाद वह घर से आउट हो गई थीं। शो मेकर्स ने फिर से कविता को घर में एंट्री दीं। जिसके बाद कविता का अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) और रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) संग झगड़ा हुआ। जिसके बाद वह बेघर हो गईं। घर से बाहर निकालने के बाद सोशल मीडिया पर कविता के पति रोनित ने अभिनव शुक्ला पर कई बड़े आरोप लगाए। जिस पर शो के होस्ट सलमान खान भी कविता और उनके पति को फटकार लगाते हुए दिखाई दिए।