
dipika kakar
'Bigg Boss 12' विनर Dipika Kakar और एक्टर Shoaib Ibrahim की शादी को एक साल हो गया है। इस कपल ने 22 फरवरी को पहली वेडिंग एनिवर्सरी बहुत शानदार तरह से मनाई। दीपिका और शोएब एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, ये दोनों अपने प्यार को दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। दीपिका और शोएब हर सुख और दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। हाल ही में इस जोड़े ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी बहुत ही शानदार तरीके से मनाई जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं।
शोएब ने शादी की सालगिरह को स्पेशल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने दीपिका के लिए ब्रेकफास्ट तैयार किया। इतना ही नहीं, शोएब ने पराठा और चाय बनाकर अपने हाथ से दीपिका को खिलाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramSo today on our 1st wedding anniversary my day started with this gesture by my Husband 😍.... mai bata dun ye kabhi kitchen me kadam nahi rakhte n he did this only to make me feel special... @shoaib2087 this is the sweetest effort..... ❤️❤️❤️ and definetly totally unexpected!!!
A post shared by Dipika (@ms.dipika) on
बता दें कि दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर एक दूसरे से मिले और यहीं पर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया था। उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि दीपिका की यह दूसरी शादी थी।
आपको बता दें कि दीपिका और शोएब ने पिछले साल यूपी के हमीरपुर में शादी की थी। यहां शोएब का पुस्तैनी घर है। ये शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी।
Published on:
23 Feb 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
