26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं मैरिज एनिवर्सरी पर अयोध्या पहुंचे टीवी के सीता राम, भगवान राम से लिया आशीर्वाद, देखें फोटोज

मैरिज एनिसर्वरी पर अयोध्या गए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, लिया आशीर्वाद सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

2 min read
Google source verification
gurmeet_choudhary.png

मुंबई। टीवी के राम सिया यानी कि गुरमीत चौधरी ( Gurmeet Choudhary ) और देबिना बनर्जी ( Debina Bonnerjee ) अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर अयोध्या पहुंचे। यहां दोनों ने राम मंदिर में भगवान राम ( Ram Mandir ) के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर दोनों ने नोका विहार भी किया।

यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट टॉप और 44 हजार की चप्पलों में नजर आईं जान्हवी कपूर की बहन खुशी, फोटोज हुईं वायरल

फैंस से की थी योगदान की अपील
बता दें कि गुरमीत ने श्रीराम मंदिर के लिए योगदान देने के लिए फैंस से भी अपील की थी। साथ ही कहा था कि वे अयोध्या जाकर ही मंदिर के लिए अपना योगदान देंगे। एक्टर ने ऐसा ही किया। गुरमीत उन सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने राम मंदिर निधि के लिए लोगों से बढ़चढ़ कर योगदान करने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें : समंदर किनारे पति संग एक्ट्रेस के गजब के योगा पोज, लोग रह गए दंग, वायरल हो रहे फोटोज

सालगिरह पर अयोध्या भ्रमण
गुरमीत और देबिना ने अपनी अयोध्या यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। गुरमीत ने लिखा,'जय श्री राम, हम दोनों के लिए यह अनुभव अमूल्य है, अब यह मेरा सबसे पसंदीदा दिन बन गया है।' शादी की सालगिरह पर अयोध्या भ्रमण आशीर्वाद की तरह है। राम मंदिर।'

यह भी पढ़ें : प्रियंका को 10वीं में हो गया था प्यार, बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, मौसी ने दोनों को पकड़ा इस हालत में

गुरमीत बने राम तो देबिना बनीं सीता
गौरतलब है कि गुरमीत ने टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया था। इसी शो में देबिना ने सीता का रोल जिया था। इसके शो के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मना रहे हैं। टीवी शोज के अलावा गुरमीत कुछ मूवीज भी कर चुके हैं। जल्द ही उनकी नई मूवी 'द वाइफ' आने वाली है।