script‘अपने आगे टीवी सितारों को दो कौड़ी का समझते हैं बॉलीवुड वाले’, Cannes में भेदभाव होने पर छलका Hina Khan और Helly Shah का दर्द | Hina Khan And Helly Shah's On Bollywood Discrimination At Cannes | Patrika News
TV न्यूज

‘अपने आगे टीवी सितारों को दो कौड़ी का समझते हैं बॉलीवुड वाले’, Cannes में भेदभाव होने पर छलका Hina Khan और Helly Shah का दर्द

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी टीवी जगत के सेलेब्स की ओर से बॉलीवुड वालों की तरफ से भेदभाव को लेकर कोई मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई बार टीवी के स्टार्स ऐसे मौकों का सामना कर चुके हैं. इस साल कांस (Cannes 2022) में भी यही देखने को मिला है, जिसको लेकर इन एक्ट्रेसेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

May 27, 2022 / 04:39 pm

Vandana Saini

Cannes में भेदभाव होने पर छलका Hina Khan और Helly Shah का दर्द

Cannes में भेदभाव होने पर छलका Hina Khan और Helly Shah का दर्द

हर साल की तरह इस साल भी कांस फिल्म फेस्टिवल कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और टीवी जगत की कुछ जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इन्हीं में से टीवी इंडस्ट्री की दो टॉप एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) और हेली शाह (Helly Shah) का नाम शामिल है. दोनों ही एक्ट्रेस ने कांस के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरने में कोई को-कसर नहीं छोड़ी. दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और काफी पसंद भी की गईं, लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस वहां भेदभाव का शिकार हो गईं.
जी हां, हाल में दोनों एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए भेदभाव पर बात की. जहां उन्होंने ये बताया कि ‘बॉलीवुड वाले अपने आगे टीवी सितारों को दो कौड़ी का समझते हैं’. हाल में मीडिया से बात करते हुए हिना खान ने अपने साथ हुए भेदभाव को लेकर बताया कि ‘उनको कांस में इंडियन पवेलियन ने इनविटेशन नहीं दिया था’. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बॉलीवुड ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया’. इतना ही नहीं हिना खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ‘किस तरह से टीवी सितारों को बॉलीवुड नजरअंदाज करता है. भेदभाव होने के बाद भी वो अपने देश से बहुत प्यार करती हैं’.
यह भी पढ़ें

‘Pushpa 2’ की रिलीज डेट हुई लीक! जानें कब सिनेमाघरों में लौटेगा पुष्पा?

https://twitter.com/hashtag/frenchriviera?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हिना खान ही नहीं बेल्कि हेली शाह को भी कांस में भेदभाव का सामना करना पड़ा है. हेली ने इसी साल कांस में डेब्यू किया, जिसका एक्सपीरियंस साझा करते हुए हेली शाह ने बताया कि ‘टीवी एक्टर होने की वजह से बॉलीवुड ने उनको नजरअंदाज किया’. हेली ने आगे बताया कि ‘एक महीना पहले ही मैंने डिजाइनर्स के साथ कांस को लेकर अपनी डेट्स फिक्स की थीं, लेकिन लास्ट टाइम पर हर किसी ने मुझे मना कर दिया’. हेली ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ‘कोई भी मेरी मदद करने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में मेरे मैनेजर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा’.
https://twitter.com/hashtag/FestivaldeCannes2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि हिना खान ने साल 2019 में कांस में अपना पहला डेब्यू किया था. कांस का हिस्सा बनने के बाद हिना खान ने बताया था कि ‘इंडियन डिजाइनर उनके कपड़े देने से कतरा रहे थे’. ये पहली बार था जब हिना खान को भेदभाव का सामना करना पड़ा और उन्होंने तब भी सभी के सामने बॉलीवुड का असली चेहरा दिखाया था. इसके अलावा एक एडिटर ने भी हिना खान के कांस डेब्यू पर उल्टे-सीधे कमेंट्स कर काफी हंगामा खड़ा कर दिया था. एडिटर का दावा था कि कांस फिल्म फेस्टिवल चांदीवली स्टूडियो बन गया है. इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था.

Hindi News/ Entertainment / TV News / ‘अपने आगे टीवी सितारों को दो कौड़ी का समझते हैं बॉलीवुड वाले’, Cannes में भेदभाव होने पर छलका Hina Khan और Helly Shah का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो