
ekta kapoor
टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर का मशहूर 'kasautii zindagii kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में इन दिनों प्रेरणा और कोमोलिका के बीच जारी जंग दर्शकों रास आ रही है। सोशल मीडिया में खबर चल रही है कि बिजी शेड्यूल के कारण कोमोलिका शो को छोड़ने जा रही है। बता दें कि शो में कोमोलिका को रोल हिना खान प्ले कर रही है। शो से हिना के अलग होने की खबर पर पहली बार एकता का जवाब सामने आया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एकता कपूर और हिना अन्य टीवी स्टार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। एकता कहती है कि ये हैं हमारी कोमोलिका, हिना खान। वीडियो में एकता की बात सुनकर यह साफ हो गया है कि शो में कोमोलिका का रोल कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं करने जा रही हैं।
View this post on Instagram@ektaravikapoor @realhinakhan @karishmaktanna @krystledsouza at #BCL2019
A post shared by It's TV Time (@shiningbollywood) on
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबर आ रही थी कि हिना खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। हिना विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। अपनी डेब्यू मूवी को लेकर काफी उत्साहित है।
Published on:
09 Apr 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
