Indian idol 12 Contestant Pawandeep Rajan Test Positive For Corona
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायारस का कहर तेजी से बढ़ता जा है। इस महामारी का असर मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिल रहा है। टीवी सेलेब्स हों या फिर बॉलीवुड सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आते रहे हैं। जिसके चलते कई फिल्मों और शोज़ की शूटिंग को रोक दिया गया है। वहीं अब खबर रियलिटी शो इंडियन आइडल से भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि शो के मशहूर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से टीम के बीच हलचल शुरू हो गई है। शो पर सुरक्षा के इंतजाम के बीच पवनदीप के कोरोना पॉजिटिव होने से मेकर्स काफी चिंतित हैं।
क्वारंटीन होंगे सभी कंटेस्टेंट
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से पवनदीप राजन ने खुद को क्वारांटीन कर लिया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पवनदीप के संपर्क में आए बाकी कंटेस्टेंट और जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी का भी कोरोना टेस्टे होगा। जिसके बाद ही शो के मेकर्स किसी फैसले पर आएंगे। ऐसे में बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग इस वजह से रोक भी सकती है।
शो के एंकर हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें इससे पहले शो के एंकर और मोस्ट पॉपुलर सिंगर आदित्य नारायण भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। साथ ही उनकी पत्नी श्वेता भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। जिसके बाद से शो के सेट पर और भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
शो में होगी ए आर रहमान की एंट्री
इंडियन आइडल के मंच पर जल्द ही म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान की आवाज़ सुनने को मिली। आने वाले शनिवार को ए आर रहमान कंटेस्टेंट का गाना भी सुनेंगे। साथ ही शो पर आशीष कुलकर्णी भी नज़र आएगें। साथ ही वह ताल की कैसेट पर ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई देगें। आपको बात दें इससे पहले शो पर रेखा आईं थीं। जिन्होंने जज नेहा कक्कड़ को शादी का शगुन भी दिया था।
Published on:
08 Apr 2021 04:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
