30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interview : ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ को लेकर उत्साहित हैं रिया शुक्ला, शो की ऐसे की तैयारी

रिया ने बताया कि 'निल बटे सन्नाटा' देखकर ही शो 'नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी' की टीम ने उनसे संपर्क किया। उनको किरदार पसंद आया और वह इसे निभाने को....

2 min read
Google source verification
riya shukla

riya shukla

कलर्स टीवी पर नया धारावाहिक 'नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी' इस सोमवार से शुरू हुआ है। इस शो में रिया शुक्ला ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसका कद तो छोटा है लेकिन सपने पड़े हैं। पत्रिका एंटरटेनमेंट से रिया ने अपने शो और कॅरियर को लेकर खास बातचीत की हैं। रिया इससे पहले फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकी हैं।

परंपरागत परिधान और हील चप्पलें पहननी पड़ीं
रिया ने बताया कि 'निल बटे सन्नाटा' देखकर ही इस शो की टीम ने उनसे संपर्क किया। उनको किरदार पसंद आया और वह इसे निभाने को तैयार हो गईं। हालांकि उनको काफी तैयारियां करनी पड़ीं। वह हमेशा ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज ही पहनती हैं लेकिन इस किरदार के लिए उनको परंपरागत परिधान और हील वाली चप्पलें पहननी पड़ीं। शो में वह नाटी पिंकी का रोल प्ले कर रही है। शो की कहानी की बता करें तो पिंकी के घरवाले उनकी कम लंबाई की वजह से उसकी शादी को लेकर बहुत चिंतित हैं। वह अपने टीवी डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं।

डेब्यू शो लेकर उत्साहित
शो में किरदार मिलने की खुशी को जाहिर करते हुए रिया कहती हैं, 'मैं इसे अपना अच्छा भाग्य ही कहूंगी कि मुझे 'नाती पिंकी की लंबी लव स्टोरी' जैसे शो में काम करने का मौका मिल रहा है। इसने मुझे एकदम से चौंका दिया था। जब निर्माताओं के मेरे पास फोन आया, तब मैं लखनऊ में अपने घर पर थी। मैं अपने परिवार में पहली इंसान हूं जो इस रास्ते पर चल रही हूं, और उन सभी को मेरे ऊपर बहुत नाज है।'

ऐसे शुरू हुआ एक्टिंग का सफर
रिया पहले डांसर बनना चाहती थीं। उन्होंने कत्थक सीखा भी। एक रियलिटी शो के लिए मुंबई गईं और वहां कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के सामने परफॉर्म किया। टेरेंस ने कहा कि उनको एक्टिंग करनी चाहिए। बाद में इस शो के जरिए ही 'निल बटे सन्नाटा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर को उनके बारे में पता चला। रिया बताती हैं कि उन्होंने कभी एक्टिंग सीखी नहीं थी। लेकिन अश्विनी अय्यर ने उनको गाइड किया जिसके बाद वह सहज ढंग से फिल्म में काम कर पाईं।

लखनऊ से खास कनेक्शन
रिया का जन्म और पढ़ाई-लिखाई भी लखनऊ हुई है। विकासनगर में उनका घर है। उनके पिता सुशील कुमार शुक्ला पीडब्लूडी में काम करते हैं। निशातगंज स्थित एमकेएसडी इंटर कॉलेज से हाल ही उन्होंने इंटर किया है। रिया धारावाहिक की शूटिंग के लिए इन दिनों मुंबई में हैं। वह कहती हैं कि अपने शहर का खाना खूब याद आता है। खासतौर से पानी के बताशे को बहुत मिस कर रही है।