23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या रियल लाइफ में भी सिंगल है तारक मेहता के ‘पोपटलाल’

शो में पोपटलाल को अपने लिए एक दुल्हन की तलाश में हैं, असंख्य बार हमने उन्हें अपनी पसंद की महिला को खोज

2 min read
Google source verification
Popatlal

Popatlal

टीवी स्क्रीन पर भारत का सबसे लंबा चलने वाला शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' है, जिसके आज भी करोड़ों फैंस हैं। दर्शक न केवल मुख्य पात्रों को याद करते हैं, बल्कि प्रत्येक सहायक चरित्र के पुराने एपिसोड और व्यवहारों की पूरी जानकारी रखते हैं। ऐसी ही एक प्रसिद्ध भूमिका श्याम पाठक द्वारा निभाई गई 'पोपटलाल' की है, लेकिन क्या वह वास्तविक जीवन में भी अकेले है?

शो में पोपटलाल को अपने लिए एक दुल्हन की तलाश में हैं, असंख्य बार हमने उन्हें अपनी पसंद की महिला को खोज करते देखा है, इसके चक्कर में वो कई बार लुटेरों के जाल में फंस चुके हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्याम से उनके वास्तविक जीवन के बारे में पूछा गया कि क्या रियल लाइफ और रील लाइफ में ऐसे ही है। इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं अपने वास्तविक जीवन में एक खुशहाल शादीशुदा परिवार का आदमी हूं।'उन्होंने बताया, 'मेरा चरित्र पोपटलाल और मैं अलग-अलग हैं। पोपटलाल एक बहुमुखी है और लड़ता रहता है, जबकि मैं अपने वास्तविक जीवन में ऐसा बिल्कुल नहीं हूं।,

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन हाल ही में शो के मेकर्स ने खुलासा किया है कि इस शो के लिए अब नई दयाबेन की तलाश की जाएगी।