
Golmaal
बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी छोटे पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबरों के अनुसार वह बच्चों के चैनल पर 'गोलमाल' के एनिमेटेड संस्करण को जारी करने के लिए तैयार है। इस शो का शीर्षक 'गोलमाल जूनियर' होगा और इसका फिल्मों की तरह ही प्रारूप होगा। खबरों के अनुसार, इसमें तीन मुख्य किरदार होंगे माधव, गोपाल और लकी।
बताया जा रहा है कि यह शो मई में सोनिक चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसमें दो प्रतिद्वंद्वी गिरोहों की साजिश होगी, जो निश्चित रूप से एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी का टेलीविजन के साथ जुड़ाव कोई नई बात नहीं है। क्योंकि 'सिंघम' का 'लिटिल सिंघम' नामक एक एनिमेटेड सीरीज बनाया गया था।
इसके अलावा रोहित एक एक्शन बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट किया। वर्कफ्रंट की बात करे तो रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार अभिनत 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं। यह मूवी ईद 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं और संजय लीला भंसाली की सलमान खान अभिनीत 'इंशाअल्लाह' के साथ क्लैश हो रही है।
Published on:
05 Apr 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
