
mika singh
कॉमेडियन Kapil Sharma का शो ' The Kapil Sharma Show' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और यह टीआरपी रेस में छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इस शो के हर एपिसोड में नए नए मेहमान आते हैं। हाल ही में कपिल के शो में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और हंसराज हंस पहुंचे थे। शो में कपिल ने चारों सिंगर के साथ खूब मस्ती की।
मीका सिंह ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट डांस नंबर्स गाए हैं। इस सफलता के बाद भी मीका सिंह को अपने फ्लॉप होने का डर सताता है। इसका खुलासा पहली बार कपिल शर्मा शो में मीका सिंह के खास दोस्त जसबीर जस्सी ने किया। उन्होंने बताया कि इस डर को दूरे करने के लिए मीका सिंह एक अजीब काम करवाते हैं।
जसबीर जस्सी ने मीका की पोल खोलते हुए कहा, 'मैं मीका को बचपन से जानता हूं। एक बार मैं इसके घर गया तो देखा ये एक आदमी को कभी फूल लगाने, कभी झाडू मारने का काम बता रहा था। फिर देखा वही आदमी मंदिर में पूजा कर रहा है।' आखिर मैंने मीका से पूछा ये कामवाला है, पुजारी है।
इस पर मीका बोले- 'ये मेरा ड्राइवर है। उसे सारे काम इन्होंने इसलिए दिए थे, क्योंकि काम करने के बाद वो आदमी अपने घर जाकर घर में मंदिर में पूजा करता था। मीका ने उसे अपने मंदिर में बोला पूजा करो। जो मांगना है मेरे लिए ही मांगों।' शो के दौरान कपिल शर्मा ने मीका की जमकर टांग खींची और दर्शकों को भी यह एपिसोड बहुत अच्छा लगा।
Published on:
04 Mar 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
