
anup jalota
'बिग बॉस 12' अपने पहला हफ्ते का सफर पूरा कर चुका है। शो के प्रीमियर से ही अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी चर्चा में बनी हुई है। दोनों ने जिस तरह से अपने 3 साल के रिलेशनशिप का खुलासा किया था उसने उन्हें एक झटके में लाइमलाइट में ला दिया। हालांकि शो के दूसरे कटंस्टेंट्स दोनों के रिश्ते पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं। लेकिन बीते एपिसोड में जसलीन और अनूप जलोटा ने कुछ ऐसा किया जिसने सबकी बोलती बंद कर दी।
अनूप जलोटा और जसलीन का घर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जसलीन बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने सामने वॉशरुम एरिया में अनूप जलोटा को किस करते नजर आई। जसलीन ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अनूप को किस किया। पहली बार माथे पर और दूसरी बार गालों पर। इसे देखकर सभी घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। बता दें कि यह वीडियो बीते एपिसोड का है।
जसलीन का पुराना वीडियो आया था सामने
कुछ दिनों पहले जसलीन का 1 साल पुराना वीडियो सामने आया था। जिसने उनके और गजल सम्राट के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल इस वीडियो में जसलीन ने खुद को सिंगल बताया और कही कि उन्हें एक अच्छे ब्वाफ्रेंड की तलाश है।
Bigg Boss SS 12: अनूप जलोटा के पीछे जसलीन ने शिवाशिष को दिखाए अपने 13 बॉडी टैटूस, WASHROOM की है घटना
Published on:
27 Sept 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
