11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जसलीन ने सबके सामने किया अनूप जलोटा को KISS, VIDEO हुआ वायरल

शो के दूसरे कटंस्टेंट्स दोनों के रिश्ते पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं। लेकिन बीते एपिसोड में जसलीन और अनूप जलोटा ने कुछ ऐसा किया जिसने सबकी बोलती बंद कर दी।

2 min read
Google source verification
anup jalota

anup jalota

'बिग बॉस 12' अपने पहला हफ्ते का सफर पूरा कर चुका है। शो के प्रीमियर से ही अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी चर्चा में बनी हुई है। दोनों ने जिस तरह से अपने 3 साल के रिलेशनशिप का खुलासा किया था उसने उन्हें एक झटके में लाइमलाइट में ला दिया। हालांकि शो के दूसरे कटंस्टेंट्स दोनों के रिश्ते पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं। लेकिन बीते एपिसोड में जसलीन और अनूप जलोटा ने कुछ ऐसा किया जिसने सबकी बोलती बंद कर दी।

PHOTOS: शाहरुख ने की पैरालम्पिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई, कहा- चक दे फट्टे

स्वरा भास्कर का यूपी पुलिस पर निशाना, कहा- थैंक यू, भारत की इंटरनेशनल छीछालेदर करने के लिए

अनूप जलोटा और जसलीन का घर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जसलीन बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने सामने वॉशरुम एरिया में अनूप जलोटा को किस करते नजर आई। जसलीन ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अनूप को किस किया। पहली बार माथे पर और दूसरी बार गालों पर। इसे देखकर सभी घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। बता दें कि यह वीडियो बीते एपिसोड का है।

करीना ने दागे सनी लियोन पर ताबड़तोड़ सवाल, कभी नहीं पूछे गए ये सवाल...!

आमिर-सलमान की राह पर चली रानी मुखर्जी, भारत के बाद अब चीन में रिलीज होगी 'हिचकी'

जसलीन का पुराना वीडियो आया था सामने
कुछ दिनों पहले जसलीन का 1 साल पुराना वीडियो सामने आया था। जिसने उनके और गजल सम्राट के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल इस वीडियो में जसलीन ने खुद को सिंगल बताया और कही कि उन्हें एक अच्छे ब्वाफ्रेंड की तलाश है।

बॉलीवुड अभिनेत्री ने नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप- करना चाहते थे इंटीमेट सीन, सेट पर पीटते थे..

16 की उम्र में हुआ था इस अभिनेत्री का रेप, 32 साल बाद किया खुलासा, बताया क्यों चुप थीं इतने दिन

Bigg Boss SS 12: अनूप जलोटा के पीछे जसलीन ने शिवाशिष को दिखाए अपने 13 बॉडी टैटूस, WASHROOM की है घटना