
Jasleen Matharu
'Bigg Boss' 12 के कंटेस्टेंट्स jasleen matharu और उनके दोस्त shivashish mishra इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। हालांकि शो में दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना रखी थी लेकिन अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं। दोनों ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की है जो इसका सबूत है। फोटोज के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिवाशीष ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखे। शिवाशीष ब्लैक सूट में स्टाइलिश दिख रहे हैं, तो वहीं जसलीन भी ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग नजर आई हैं।
तस्वीर के साथ शिवाशीष ने शानदार कैप्शन लिखा, 'यो माइ लीन डोन्ट बी मीन यू नीड टू बी सीन कॉल मी शीन नो मोर माइ टीन बजालो बीन एम अ फन मशीन शी लव टू बी ऑन द स्क्रीन आग लगा दो विद केरोसिन।'
जसलीन ने पहली तस्वीर को रीपोस्ट किया और लिखा, 'शीन शीन, यू आर सो क्लीन, यू वेअर नेवर मीन, यू आर स्टाइल का शौकीन, यू बिहेव लाइक मिस्टर बीन, यू आर बिगबॉस का किंग ऐंड आइ एम बिगबॉस की क्वीन।' आपको बता दें कि इंटरनेट पर यस तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
Updated on:
19 Feb 2019 03:14 pm
Published on:
19 Feb 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
