29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता कपूर की पहली नागिन का वीडियो आया सामने, जहर के साथ दिखाई दिया खतरनाक लुक

नागिन 4 का दूसरा प्रोमो रिलीज जैसमीन भसीन हैं नागिन 4 का हिस्सा निया शर्मा होंगी दूसरी नागिन

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 15, 2019

14_11_2019-naagin4_19756008.jpg

नई दिल्ली | एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सबसे हिट शो नागिन का चौथा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। नागिन के पिछले तीन सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं। नागिन के सभी सीजन की टीआरपी सबसे ऊपर रहती है। हाल ही में नागिन 4 (Naagin 4) में निया शर्मा के होेने की खबर आई थी। अब एक और नागिन का लुक एकता ने रिवील कर दिया है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) नागिन 4 (Naagin 4 Promo) की नई नागिन होंगी।

ये भी पढ़े- इंटीमेट सीन के चलते इस एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी ये बड़ी फिल्म, जीनत अमान ने सबसे बड़ी बोल्ड फिल्म को हां कहा था

एकता कपूर ने नागिन 4 (Naagin 4) का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें जैसमीन भसीन का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। जैसमीन जहरीली आंखों में दिखाई दे रही हैं और बेहद डरावनी नागिन लग रही हैं। प्रोमो शेयर करते हुए एकता ने लिखा- नागिन की दुनिया में तुम्हारा स्वागत है जैसमीन.. नागिन भाग्य का जहरीला खेल। बता दें कि हर बार नागिन सीरियल के नए सीजन में एक्ट्रेस बदल जाती है लेकिन फिर भी शोे की टीआरपी में किसी तरह की कोई गिरावट नहीं आती। जैसमीन के साथ निया शर्मा भी नागिन के रोल में दिखाई देंगी। हालांकि निया का अभी तक कोई प्रोमो नहीं रिलीज किया गया है।

एकता कपूर ने इससे पहले एक और प्रोमो रिलीज किया था जिसमें दो नागिने दिखाई दी थीं। लेकिन उनका चेहरा साफ नजर नहीं आया था। ये भी खबर है कि तीसरी नागिन के रुप में एक्ट्रेस सायंतनी घोष दिखाई दे सकती हैं। जैसमीन की बात करें तो वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। टीवी के कई सारे शोज़ भी वो कर चुकी हैं। सुरभि ज्योति को नागिन सीरियल से खास पॉपुलैरिटी मिल चुकी है।