23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakhi Sawant से पंगा लेना इन सदस्यों को पड़ा भारी, इस हफ्ते होगा शॉकिंग एविक्शन.. ये सदस्य होगा बेघर?

राखी सावंत से पंगा लेना इन चार कंटेस्टेंट्स को पड़ा भारी बिग बॉस ने सीधे किया नॉमिनेट क्या घर से बेघर हो जाएंगी जैस्मिन भसीन?

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 05, 2021

Bigg Boss 14

Bigg Boss 14

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में एक के बाद एक सदस्य दर्शकों के निशाने पर आ रहे हैं। बीतें दिनों जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) से लेकर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) तक ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पंगा ले लिया था। घर के कई कंटेस्टेंट्स ने मिलकर राखी का मजाक बनाया था। जो राखी के फैंस और कई लोगों का पसंद नहीं आया। वहीं दर्शक भी इस बात से काफी नाखुश दिखाई दिए। अब बिग बॉस ने भी राखी से पंगा लेने वालों को कड़ी सजा सुना दी है। दरअसल, घर के नियमों को तोड़ने के कारण जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, अली गोनी और अभिनव शुक्ला मुसीबत में फंस गए हैं। बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में उल्लंघन करने के कारण इन चारों को सीधे नॉमिनेट कर दिया है। जिससे ना सिर्फ दर्शकों को झटका लगा है बल्कि बाकी घरवालें भी हैरान हो गए हैं।

संजय खान ने अपनी ही पत्नी की भरी महफिल में की थी पिटाई, खून से लथपथ हो गई थी एक्ट्रेस, टूट गया था जबड़ा

जाहिर है कि नॉमिनेशन में जाने के बाद अब इन चार में से ही कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो सकता है। बिग बॉस की अंदर की खबर देने वाला द खबरी ये भी बता रहा है कि किस सदस्य को सबसे कम वोट मिलने वाले हैं। द खबर ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें फिलहाल की वोटिंग ट्रेंड्स के हिसाब से लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे नीचे जैस्मिन भसीन दिखाई दे रही हैं। हैरानी की बात ये है कि इस बार नॉमिनेट हुए सदस्य सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। ऐसे में इन चारों में से जो कोई भी घर से बेघर होता है वो दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग होने वाला है।

इस एक्ट्रेस के कारण हुआ था Manoj Tiwari का पहली पत्नी से तलाक, कभी नहीं होना चाहते थे जुदा

जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आया खलबली मच गई है। जैस्मिन भसीन के फैंस उन्हें लगातार सपोर्ट करने में लगे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते अभिनव शुक्ला को छोड़कर जैस्मिन, रुबीना और अली तीनों की ही राखी से तगड़ी बहस हुई थी। वहीं जैस्मिन ने राखी की नाक को चोट भी पहुंचा दी थी। सलमान खान ने उन्हें इसके लिए फटकार लगाई थी। वहीं रुबीना का अपने पति अभिनव से राखी का मजाक उड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया था। सोमवार को राहुल महाजन का एविक्शन हुआ। इससे पहले उनकी भी राखी से कुछ अनबन देखने को मिली थी। ऐसे में देखना होगा कि राखी से पंगा लेना क्या जैस्मिन भसीन या फिर बाकी तीन नॉमिनेटेड सदस्यों को भारी पड़ेगा।