
Jeetendra
डांस रियलिटी शो 'Super Dancer Chapter 3' इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में इस शो में बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता Jeetendra एक्ट्रेस Jaya Prada पहुंचे। इस शो में जितेंद्र के सामने बच्चों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर वे अवाक रह गए। जितेंद्र और जया प्रदा ने 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के सेट पर बताया कि दोनों को ही ये शो बहुत पसंद है और दोनों ने अपने कई किस्से शेयर किए।
शो के कंटेस्टेंट्स तेजस और तुषार ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। प्रतिभागियों का डांस देखकर जितेंद्र खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो गए। दोनों के प्रदर्शन को देखकर शो के सभी जज सहित मेहमान और दर्शक खड़े होकर ताली बजाने लगे।
सोशल मीडिया पर इन दोनों प्रतिभागियों का डांसिंग वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। शो में जितेंद्र ने बताया कि उनके पोते लक्ष्य में भी 'सुपर डांसर' में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की तरह ही उत्साह और ऊर्जा है।
दादा-पोते को जब भी समय मिलता है तो वे एक साथ डांस रियलिटी शो को देखते हैं। जीतेंद्र ने माना कि टैलेंट दिखाने के लिए यह एकदम सही मंच है। जितेंद्र की तमन्ना है कि उनका नाती और पोता दोनों ही 'सुपर डांसर' में परफॉर्म करें।
Published on:
24 Feb 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
