
Jennifer Winget
मशहूर टीवी शो 'बेपनाह' की जोया उर्फ जेनिफर विंगेट जल्द ही टेलीविजन पर एक नए शो में नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार 'Beyhadh' सीजन 2 का प्रीमियर अप्रेल में होगा। इस शो में जेनिफर विगेंट लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगे। बताया जा रहा है कि कुशाल टंडन भी 'बेहद 2' में नजर आने वाले हैं। लेकिन कुशाल इस शो को लेकर उत्साहित नहीं हैं।
कुशाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, 'वे इस सीरियल के दूसरे पार्ट में काम नहीं करना चाहते हैंं।' उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में कुछ नहीं सुना है। ये मैं आपसे सुन रहा हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस सीरियल में काम किया है और इस शो के दौरान मुझे काफी मज़ा भी आया था। लेकिन अब मैं लीक से हटकर कुछ करना चाहता हूं।'
आपको बता दें कि जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन को पॉपुलर ड्रामा शो 'बेहद' में काफी पसंद किया गया था। यह शो साल 2017 में बंद हो गया। लेकिन इस शो को लेकर आज भी दर्शक बेताब रहते हैं और सभी को इस शो को देखने के लिए बेताबी है।
Published on:
29 Mar 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
