23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह रहे हैं जेठालाल?

सोनी सब के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की देश और दुनियाभर में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। शो का हर एक किरदार अपने अभिनय से आज लोगों के घरों के साथ-साथ उनके दिलों में भी जगह बना चुका है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 30, 2021

क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह रहे हैं जेठालाल?

क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह रहे हैं जेठालाल?

13 साल पहले ऑन एयर हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब तक सफलापूर्वक लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो के साथ-साथ इसके किरदारों को भी दुनियाभर में लोकप्रियता मिली है।खासकर शो के मुख्य किरदारों में से एक जेठालाल यानी दिलीप जोशी तो हर किसी के पंसदीदा हैं। दिलीप जोशी इस शो से पहले दिन से जुड़े हुए हैं और लगातार दर्शकों का मनोरंजम कर रहे हैं।

अब इस बीच चर्चा चल रही है कि शो में जेठालाल का मशहूर किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को नए ऑफर मिल रहे हैं। इसका खुलासा दिलीप जोशी ने खुद एक यूट्यूब चैनल के जरिए किया है। वैसे तो कई कलाकारों ने शो को अलविदा कहा और कई नए चेहरे भी इस शो से जुड़े। मगर अब खबर ये आ रही है कि शो की जान यानी जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। लेकिन अब इन खबरों पर दिलीप जोशी ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया कि सच क्या है।

यह भी पढ़े - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू ने छोड़ी एक्टिंग की दुनिया

दिलीप जोशी का कहना है कि उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर मिल रहे हैं, पर उन्होंने उनके लिए हामी नहीं भरी है। उनका कहना है कि जिस शो ने उनकी जिंदगी बदल दी उसे वह नहीं छोड़ेंगे और वह इस शो के लिए काफी डेडिकेटेड हैं, उनके लिए यह शो सब कुछ है। उन्होंने कहा- "मुझे लगता है जब यह शो अच्छा चल रहा है तो इसे बेवजह क्यों छोड़ा जाए।" उन्होंने यह भी बताया कि इस शो की वजह से उन्हें बहुत प्यार मिला है और वह इसे खराब नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- "लोग हमें बहुत प्यार करते हैं और मैं इसे बिना किसी कारण के बर्बाद करना क्यों चाहूंगा।" इस तरह दिलीप जोशी ने साफ कर दिया है कि वह तारक मेहता शो में जेठालाल के किरदार में नजर आते रहेंगे।

आपको बतां दें, दिलीप कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने सलमान खान, अर्जुन रामपाल जैसे कई नामी अभिनेताओं के साथ किया है। मगर जो पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से उन्हें मिली, उसे वह कभी नहीं भूल सकते। वह एक्टिंग फील्ड में करीब एक दशक का समय बीता चुके हैं।

यह भी पढ़े - तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजली भाभी ने दिखाई बिकिनी में अदाएं, फैंस हुए उनके दिवाने