8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘जीजी मां’ के सेट पर बड़ा हादसा,शो की लीड एक्टर्स का जला चेहरा

हादसे में शो के लीड एक्टर्स फाल्गुनी और सुयश इसकी चपेट में आ गए और दोनों का चेहरा जल गया।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 25, 2018

jiji maa

jiji maa

छोटे पर्दे के चर्चित शो 'जीजी मां' के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में शो के लीड एक्टर्स फाल्गुनी और सुयश इसकी चपेट में आ गए और दोनों का चेहरा जल गया। बताया जा रहा है कि दोनों को रिकवर होने में करीब 1 महीने का समय लगेगा। फाल्गुनी शो में तन्वी डोगरा और सुयश, दिशांक अरोड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

ऐसे हुआ हादसा
सीरियल के एक सीन में दोनों एक्टर्स को स्विमिंग पूल में कूदना था। इस सीन में सुयश, फाल्गुनी को बचाते हैं। लेकिन भूलवश पूल में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी जिस वजह से लीड जोड़ी समेत एक फाइट मास्टर और टेक्नीशीयन जल गए।

हादसे के बारे में सुयश ने कहा, 'मेरी अपर बॉडी और चेहरा जल गया है, मेरी हालत बेहद खराब है। मुझे पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। पानी में ज्यादा मात्रा में क्लोरीन है, यह मुझे पता नहीं था। ये तो अच्छा रहा कि मेरी आंखों में कोई दिक्कत नहीं हुई।' उन्होंने कहा, 'फाल्गुनी भी ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रही हैं। हम दोनों के शरीर पर क्लोरीन ने बुरी तरह से प्रभाव डाला है'

दोनों की डेट करने की खबर
बताते चलें कि कुछ समय से शो की दोनों एक्टर्स के डेट की खबरें चल रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। हालांकि कभी दोनों ने आधिकारिक रुप से इस बात की पुष्टि नही की।

चेहरे पर कुत्ते के हमले के बाद 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' की लीड एक्ट्रेस हुई शो से बाहर

बिना कपड़ों की इस तस्वीर को लेकर किम हुईं ट्रोल...शरीर पर सिर्फ लगा था सफेद रंग

OMG! शादी से पहले ही गजरा लगाए, कांजीवरम साड़ी पहने सोनम दिखीं नई नवेली दुल्हन के लिबास में...

सलमान से पंगा, पहली बीवी संग मारपीट...कुछ ऐसी है अरिजीत की CONTROVERSIAL LIFE!