
jiji maa
छोटे पर्दे के चर्चित शो 'जीजी मां' के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में शो के लीड एक्टर्स फाल्गुनी और सुयश इसकी चपेट में आ गए और दोनों का चेहरा जल गया। बताया जा रहा है कि दोनों को रिकवर होने में करीब 1 महीने का समय लगेगा। फाल्गुनी शो में तन्वी डोगरा और सुयश, दिशांक अरोड़ा का किरदार निभा रहे हैं।
ऐसे हुआ हादसा
सीरियल के एक सीन में दोनों एक्टर्स को स्विमिंग पूल में कूदना था। इस सीन में सुयश, फाल्गुनी को बचाते हैं। लेकिन भूलवश पूल में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा हो गई थी जिस वजह से लीड जोड़ी समेत एक फाइट मास्टर और टेक्नीशीयन जल गए।
हादसे के बारे में सुयश ने कहा, 'मेरी अपर बॉडी और चेहरा जल गया है, मेरी हालत बेहद खराब है। मुझे पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। पानी में ज्यादा मात्रा में क्लोरीन है, यह मुझे पता नहीं था। ये तो अच्छा रहा कि मेरी आंखों में कोई दिक्कत नहीं हुई।' उन्होंने कहा, 'फाल्गुनी भी ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रही हैं। हम दोनों के शरीर पर क्लोरीन ने बुरी तरह से प्रभाव डाला है'
दोनों की डेट करने की खबर
बताते चलें कि कुछ समय से शो की दोनों एक्टर्स के डेट की खबरें चल रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। हालांकि कभी दोनों ने आधिकारिक रुप से इस बात की पुष्टि नही की।
Published on:
25 Apr 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
