
Jim Sarbh
बॉलीवुड अभिनेता Jim Sarbh अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे। सरभ को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि वह जल्द ही टेलीविजन पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह 'प्लेनेट हीलर्स' नामक चार भागों की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसमें वह पर्यावरण के समक्ष मौजूद खतरों के लिए नवाचार के तलाश करते दिखेंगे। बता दें कि बड़े पर्दे पर जिम विलेन का किरदार बखूबी निभाया। अब टीवी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
डिस्कवरी चैनल पर रिलीज होने वाली इस सीरीज को लेकर जिम काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने बताया, 'मैं मानव जाति और प्रकृति के बीच अलगाव में विश्वास नहीं करता। मैं इस प्लैनेट हीलर और इस पर काम कर स्टार्टअप्स को लेकिर काफी उत्साहित हूं।'
आपको बता दें कि जिम सरभ 'Neeraja ',' Padmavat ' और' Sanju' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है। अपनी नई सीरीज को लेकर उन्होंने कहा, 'यकीन है कि अधिक से अधिक लोग हमारे इस विशाल और अद्धुत पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में अपनी सोच को बदले।' बताया जा रहा है कि यह शो 18 मार्च से शुरू होने वाला है।
Published on:
14 Feb 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
