28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी पर जल्द दस्तक देने वाला है ‘द कपिल शर्मा शो’, स्टारकास्ट संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

टीवी का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टीवी पर नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। शो के होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो के नए सीजन का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से उनके फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Kapil Sharma Announces His Comedy Show is Coming Back Soon

Kapil Sharma Announces His Comedy Show is Coming Back Soon

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। काफी लंबे समय से फैंस शो की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज अपने शो द कपिल शर्मा के नए सीजन का ऐलान कर दिया है। शो को लेकर कपिल ने सोशल मीडिया पर स्टारकास्ट संग तस्वीरें पोस्ट की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन का हुआ ऐलान

कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपने शो की टीम के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में कपिल संग भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदू उर्फ चंदन प्रभाकर , कीकू शरदा, और सुदेश लहरी दिखाई दे रही हैं। सभी ब्लैक रंग के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। सभी के चेहरे पर खूबसूरत सी स्माइल देखने को मिल रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन के साथ वापसी का ऐलान कर दिया है। कपिल लिखते हैं कि 'नई शुरूआत सभी पुराने चेहरों के साथ।'

यह भी पढ़ें- बंद होने जा रहा है The Kapil Sharma Show! खबर सुनते ही फैंस को लगा जोरदार झटका

शो को लेकर बना हुआ सस्पेंस

कपिल शर्मा के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है। शो की वापसी की खबर से फैंस में खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फैंस कपिल की इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें और उनकी टीम को ढेर सारा प्यार देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक कपिल ने इस बात खुलासा नहीं किया है कि शो कब टीवी पर ऑनएयर होगा। ऐसे में भी शो को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma और Sunil Grover फिर बने दोस्त! जल्द टीवी पर दर्शकों को हंसाते हुए आएंगे नज़र

सुनील ग्रोवर की शो में वापसी की आई थी खबरें

वैसे 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर काफी समय से ये खबरें भी सामने आ रही थी कि शो को कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर फिर से ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं इन खबरों की तब सबसे ज्यादा गंभीरता से लिया जाने लगा जब सुनील ग्रोवर ने खुद कपिल संग काम करने को लेकर संकेत दिए थे। एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा था कि 'अभी मेरी अलमारी में सारे सूट, साड़ियां, ब्लाउज और बाकी सामान रखा हुआ है। मैं जब भी ऐसे किरदारों को मिस करता हूं तो उसी अलमारी के पास जाकर उन चीज़ों को देख लेता हूं।

जब कभी घर पर सभी लोग सो जाते हैं तो अक्सर उन कपड़ों को पहनकर भी पुरानी यादों को ताज़ा कर लेता हूं। सुनील ग्रोवर ने यह भी कहा था कि शो काम करते हुए उनकी कुछ अच्छी यादें हैं और शो उन्हें बहुत कुछ दिया भी है।'