8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा ने किया किया दीपिका पादुकोण से अपने प्यार का इजहार, उनके साथ गाया ‘हमें तुमसे प्यार कितना’

'द कपिल शर्मा शो' में दीपिका पादुकोण अपने सह-कलाकारों के साथ फिल्म 'गहराइयां' के प्रॉमोशन के लिए पहुंचेंगीं। उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और निर्देशक शकुन बत्रा भी मौजूद रहेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 31, 2022

कपिल शर्मा ने किया किया दीपिका पादुकोण से अपने प्यार का इजहार, उनके साथ गाया 'हमें तुमसे प्यार कितना'

कपिल शर्मा ने किया किया दीपिका पादुकोण से अपने प्यार का इजहार, उनके साथ गाया 'हमें तुमसे प्यार कितना'

दीपिका एक बार फिर कपिल के शो पर नजर आनेवाली हैं। इस सप्ताह के अंत में फिल्म 'गहराइयां' के कलाकार द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म का प्रचार को लेकर शिरकत करनेवाले हैं। गहराइयां में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा सहित कई कलाकार दिखाई देंगे। कपिल शर्मा जब भी दीपिका पादुकोण से मिलते हैं, अपने दिल के जज्बात को जाहिर करने में देर नहीं करते हैं।

हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 'द कपिल शर्मा शो' का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची दीपिका का कपिल गले लगाकर कर स्वागत करते हैं। इस प्रोमों में कपिल दीपिका के लिए किशोर कुमार का गाया हुआ गाना 'में तुमसे प्यार कितना' गाते नजर आ रहे हैं। दीपिका भी कपिल का साथ देती नजर आती हैं। शेयर किया गया ये वीडियो आने वाले एक मजेदार ऐपिसोड की ओर इशारा करती नजर आ रही है।

तो वहीं दीपिका कपिल को चिढ़ाती भी नजर आ रही हैं, दीपिका कपिल से कहती है 'कैसे हो कपिल'। दीपिका कि इस बात को सुन कर कपिल अपनी स्क्रिप्ट भूलते नजर आते हैं। तो वहीं कपिल भी दीपिका के साथ फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। कपिल कहते हैं कि दीपिका ने ऐतिहासिक फिल्मों और सामाजिक संदेश वाली फिल्मों सहित विभिन्न शैलियों के साथ प्रयोग किया है। फिर वो दीपिका से पूछते हैं कि अगर उन्हें कभी कॉमेडी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो वो किसके साथ वो फिल्म करना चाहेंगी। कपिल आगे जोड़ते हैं कि आज-कल एक लड़का ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है...। दीपिका हंसते हुए कपिल के बातों का जवाब देते हुए कहती हैं कि उनका नाम शायद कपिल शर्मा है। कपिल मुस्कुराते हैं। दीपिका पादुकोण आगे कहती हैं, मैं चाहती हूं कि आप उसे डायरेक्ट करें और सह-कलाकार भी बनें। यही नहीं दीपिका कहती हैं कि आप चाहें तो उस फिल्म का प्रोड्यूस भी कर सकते हैं। दीपिका की बात सुन कपिल तपाक से बोलते हैं- दीपिका के लिए तो मैं दोबारा ... सारी दौलत लेलो आप, लगा दो। कपिल की इस बात पर सब हंस पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने छुपा लिए थे अंडरवियर में पैसे, इस बात का था डर


प्रोमो में, हम ये भी देख सकते हैं कि कैसे कृष्ण अभिषेक और कीकू शारदा के द्वारा किए गए एक्ट के कारण सिद्धांत, अनन्या और धैर्य हंसते-हंसते सोफे से फर्श पर लुढ़क आते हैं। सिद्धांत के गली बॉय कैरेक्टर एमसी शेर के लुक में चंदन प्रभाकर अनन्या को चौका देते हैं। कपिल शर्मा अपने नए स्टैंड-अप शो 'आई एम नॉट डन येट' को प्लग-इन करने का भी मौका नहीं छोड़ते हैं, ये शो अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है।

आपको बता दें फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म में अनन्या पांडे और धैर्य करवा की प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कि सोनू ने शेयर किया अपना बेडरुम वीडियो, लोग बोले- 'अच्छा खासा सीरियल छोड़, ये सब कर रही हो'