
kapil sharma girlfriends
कपिल शर्मा की प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हर दिन उनकी लाइफ से जुड़ी सीक्रेट बाते सामने आ रही हैं। कपिल के डिप्रेशन को लेकर उनके सभी दोस्त परेशान हैं। इसी के चलते हाल में एक्टर अली असगर कपिल का हालचाल पूछने उनके ऑफिस गए। वहां जाने के बाद जो उन्होंने देखा वह यकीनन किसी सदमे से कम नहीं था।
अली ने बताई ये खास बात
एक इंटरव्यू के दौरान अली ने बताया,' मैं हाल में कपिल से मिलने गया था। कपिल डिप्रेसिंग हालत में अपने आॅफिस में बैठे हुए थे। वो मुझसे एक बच्चे की तरह कुछ कहना चाहते थे। लेकिन पता नहीं वो कुछ कह नहीं पा रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और क्रिएटिव मैनेजर प्रीति सिमोस का नाम अपने हाथ पर लिख कर रखा था। '
क्या गिन्नी है कपिल के डिप्रेशन की वजह
इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल के डिप्रेशन की वजह केवल उनकी प्रोफेशनल लाइफ का खराब होना नहीं है। गौर करने वाली बात है कि जब से कपिल की नई गर्लफ्रेंड गिन्नी उनकी जिंदगी में आई हैं उनकी हालत बुरी हो गई है। वह बिना सोचे समझे शराब पीते रहते हैं, शो में नहीं आते, दोस्तों से लड़ाई करते हैं।
कहा जा सकता है कि उनकी नई गर्लफ्रेंड भी उनके डिप्रेशन का कारण हो सकती है। कपिल चाह कर भी गिन्नी के कारण प्रीति के पास नहीं जा पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने प्रीति का नाम अपने हाथ पर लिखा।
उम्मीद है कि कपिल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। और एक बार फिर टीवी पर अपना कमबैक करें।
Updated on:
17 Apr 2018 11:13 am
Published on:
17 Apr 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
