18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदन के इस सवाल पर भड़के कपिल, कहा- मेरे पास उनके खिलाफ…

kapil sharma open up about why chandan missing from show

2 min read
Google source verification
kapil sharma

kapil sharma

कपिल शर्मा का शो 'The Kapil Sharma Show' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो से लंबे समय तक गायब रहे चंद चायवाले ने एक बार फिर शो में वापस कर ली हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि चंदन और शो मेकर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं, इसलिए वह शो में नजर नहीं आ रहे है। लेकिन अब उन्होंने शो में वापसी कर ली है। चंदन ने सोशल साइट पर फैन्स से हुए चैट में कहा था, 'शायद शो को उनकी ऐक्टिंग से फायदा न हो रहा हो, इसलिए वे उन्हें एपिसोड में नहीं रख रहे।'

इस मामले में कपिल शर्मा ने बताया कि चंदन शो से आखिर क्यों गायब थे। कपिल ने कहा, 'चंदन ने कल हमारे साथ शूटिंग की है और हम आज भी शूटिंग करने जा रहे हैं। वह कुछ एपिसोड में गायब रहे क्योंकि हम कुछ नए कैरक्टर्स पर काम कर रहे थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं।

कपिल आगे यह भी कहा कि चंदन को लेकर मेरे मन में काफी सम्मान है और पर्सनली भी हमारी अच्छी बॉन्डिंग है। वह मेरे खास दोस्त हैं और मेरे पास उनके खिलाफ जाने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं। आप सभी को बता दें कि कपिल के शो में चंदन हमेशा से चाय वाला के किरदार में नजर आए हैं, लेकिन अब वह लेडिस के किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। यह इन दिनों दर्शकों दर्शकों बहुत पसंद आ रहा है और टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।