
नई दिल्ली। कपिल शर्मा ने अभी हाल ही में दो खुशिया सेलिव्रेट की है एत तो वो पापा बने और दूसरी खुशी उन्होनें 12 दिसंबर को मनाई। क्योकि इस दिन वो गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और इसी तरह से कपिल और गिन्नी शादी के साल भर के अंदर ही एक बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। इस बात की जानकारी कपिल ने एक ट्वीट करके दी। इसके बाद सभी कपिल को बधाई देने लगे। बेटी के जन्मदिन के अगले ही दिन ही कपिल शर्मा फिर से काम पर लौट आए हैं। जहां कपिल शर्मा शो की पूरी टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कपिल की इस खुशी के साथ ही उन्हें एक ओर सुंदर संदेश मिला जो किसी और का नही बल्कि उनके सबसे करीबी दोस्त रहे सुनील ग्रोवर का था उन्होनें भी कपिल को बेटी के जन्म पर बधाई दी। सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'बधाई हो। प्यार और आशीर्वाद।' कपिल की खुशियों में सुनील का शामिल हो जाना, काफी हैरान करने वाला है। दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के पिछले सीजन के दौरान ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच नोक-झोंक हो गई थी। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया।
बता दें 11 दिसंबर को कपिल ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अपने मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग की। दीपिका यहां अपनी आने वाली फिल्म छपाक का प्रोमोशन करने पहुंची तीं। यहां उनके साथ फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार भी मौजूद थीं।
Published on:
13 Dec 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
