29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल ने शो में खोली पोल, नशे में धुत शख्स ने उनकी शादी में की ऐसी हरकत

हाल ही में शो के दौरान कपिल ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक आदमी ने शादी के दौरान ऐसी हरकत की...

2 min read
Google source verification
Kapil Sharma

Kapil Sharma

मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma इनदिनों अपने शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शो के हर एपिसोड में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का जिक्र करते नजर आते हैं। हाल ही में शो के दौरान कपिल ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक आदमी ने शादी के दौरान ऐसी हरकत की जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।

आइए जानते हैं कपिल की शादी का ये अनोखा किस्सा...

कपिल ने अपनी शादी का एक अनोखा किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'मेरी शादी के दिन एक शख्स था, जो हर फंक्शन में मौजूद था। जब वह मुझे शादी की शुभकामनाएं देने आया, तो उसने गाल पर किस कर लिया। इस आदमी की हरकत से मैं बहुत परेशान हो गया और उसे सबक सिखाने की ठान ली। जब वो मेरे पास आया तो मैंने उसे कोहनी मार दी। इसके बाद उसने दोबारा ऐसा नहीं किया। साथ ही कपिल ने यह भी कहा कि इस एपिसोड को वो देख रहे होंगे और समझ गए होंगे।

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई थी। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की तीसरी रिप्सेशन पार्टी दिल्ली में रखी थी। इस पार्टी में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थी। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए थे।