10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी लड़की होने पर लगा लड़के के लिए ट्राई करने का आरोप, Karanvir ने दिया दिल छूने वाला जवाब

करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra ) के घर हाल ही आई नन्ही परी करणवीर के पहले से हैं जुड़वां बेटियां ट्रोल्स के लड़के की ट्राई करने के आरोप का दिया जवाब

2 min read
Google source verification
तीसरी लड़की होने पर लगा लड़के के लिए ट्राई करने का आरोप, Karanvir ने दिया दिल छूने वाला जवाब

तीसरी लड़की होने पर लगा लड़के के लिए ट्राई करने का आरोप, Karanvir ने दिया दिल छूने वाला जवाब

मुंबई। टीवी स्टार कपल करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra ) और तेजी सिद्धू हाल ही तीसरी बच्ची के माता-पिता बने हैं। इस कपल के पहले जुड़वां बेटियां हैं। तीसरी बेटी की तस्वीरें इस कपल ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि कुछ ट्रोल्स ने करणवीर को यह कहते हुए टॉरगेट किया है कि वे लड़का चाहते थे। इस तरह के ट्रोल्स को अब करणवीर ने जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें : घुटने की सर्जरी के बाद आराम के बजाय रेमो डिसूजा से मिलने पहुंचे राघव, लिखा- दो प्रेमी, दो पागल

'हम केवल स्वस्थ बच्चा होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे'
करणवीर ने अपनी जुड़वां बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'मेरे मित्र ने मुझे बहुत ही सुंदर मैसेज भेजा है, मुझे इसे पोस्ट करना ही पड़ेगा। मेरे पेज पर बहुत सारे ऐसे कमेंट्स हैं जिसमें कहा गया है कि हम लड़के के लिए ट्राई कर रहे थे। इसलिए अब इन अफवाहों को विराम दिया जाना चाहिए। हमने न तो लड़के की चाहत रखी और न ही लड़की की। हम केवल स्वस्थ बच्चा होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। राजस्थान के रूढ़िवादी मारवाड़ी बैकग्राउण्ड से होने और मेरे खुद के पुरुष होने के बावजूद, मैंने कभी जेंडर को लेकर कोई चाहत नहीं रखी। अगर हमारे घर लड़का भी होता, तो उसको भी उतना ही प्यार और उत्साह मिलता जितना मेरी जुड़वां बेटियां और ये नन्ही परी पा रही है। मैं अपनी बेटियों को दिल से प्यार करता हूं।'

यह भी पढ़ें : स्नेहा उल्लाल ने खोला 15 साल पुराना राज, इस वजह से बताया गया ऐश्वर्या राय की हमशक्ल

ये मेरी तीन देवियां हैं
बता दें कि घर में तीसरी बेटी के आने पर करणवीर ने नवजात बेबी के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ एक्टर ने लिखा था,'आप मेरी नसों में हो रहे अनुभव का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं... मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं तीन बेटियों का पिता हूं... याहू!!! जीवन इससे बेहतर नहीं हो सकता है, कल्पना कर रहा हूं कि मैं इन तीन क्वींस के साथ संसार पर राज कर रहा हूं। इन परियों को मेरे जीवन में भेजने के लिए भगवान का शुक्रिया। मैं इन सब की बेहतरीन केयर करने की पूरी कोशिश करूंगा क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती। मुझे आप चार्ली या चार्लीएंजल भी कह सकते हैं, मेरी अल्फा, ची और ओमेगा।'