28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kasautii zindagii kay: प्रेरणा से अनुराग को छीनने के लिए कोमोलिका चलेगी ये खतरनाक चाल

kasautii zindagii kay 2 komolika to kiss anurag on reception

2 min read
Google source verification
kasautii zindagii kay

kasautii zindagii kay

टीवी क्वीन एकता कपूर का मशहूर शो 'kasautii zindagii kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रहा है। इस शो में आ रहे नए—नए ट्विस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। शो में komolika किसी भी हाल में हार स्वीकार नहीं करना चाहती और वो अनुराग की शादी होने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। प्रेरणा के खिलाफ वह नई चाल चलने की तैयारी में है।

हाल के एपिसोड में बताया गया कि प्रेरणा बसु हाउस को बर्बाद करने की ठान लेती है। वो मांग में सिंदूर भर कर अब सबके सामने खुद को अनुराग की पहली पत्नी होने का दावा कर रही हैं। कोमोलिका भी अनुराग पर अपना हक जताने के लिए पीछे नहीं रह सकती। प्रेरणा अनुराग का प्यार पाने के लिए इतना सब करेगी तो भला कोमोलिका कैसे पीछे रह सकती है। वो भी अनुराग पर अपना हक जताने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देगी।

खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में प्रेरणा सबसे सामने अनुराग की पहली पत्नी होने का दावा करेंगी तो मोहिनी भी कोमोलिका को अपना प्यार साबित करने के लिए एक मौका देगी। रिसेप्शन में सबके सामने अनुराग को किस करने के लिए कहती हैं। अब देखना यह है कि कोमोलिका, अनुराग को सबके सामने किस करेंगी या नहीं। दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आ रह हैं।