
खाई में गिरने से हुई प्रेरणा की मौत?
नई दिल्ली। टीवी शो में एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो 'कसौटी जिंदगी की 2’ (kasuti zindagi ki 2) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में प्रेरणा को रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) शो से जल्द ही अलविदा कह सकती है। शो से जोड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रेरणा के फोटो फ्रेम पर माला दिखाई दे रही है। इस वीडियो से ऐसा लग रहा है कि ये शो जल्द ही खत्म होने वाला है।
View this post on InstagramA post shared by AnuPreX❤️XPaRica (@paricaxxanupre) on
वहीं दूसरी वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमोलिका, प्रेरणा को खाई से गिराने का प्लान बनाती हैं। खाई से गिराते वक्त अनुराग वहां मौके पर पहुंच जाते हैं लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुराग के आने से पहले ही प्रेरणा खाई में गिर जाती है। वैसे इस एपिसोड में आगे क्या होगा वो तो शो दिखने के बाद ही पता लगेगा।
View this post on InstagramA post shared by AnuPreX❤️XPaRica (@paricaxxanupre) on
आपको बता दें कि 'कसौटी जिंदगी 2' (kasuti zindagi ki 2) को पहले शो 'कसौटी जिंदगी की' (kasuti zindagi ki) जितना पसंद नहीं किया जा रहा है। टीआरपी की रेस में भी ये शो पीछे छूटता जा रहा है। ऐसे में एकता कपूर का प्रेरणा को मारने का प्लान दर्शकों पर काम करेगा या नहीं ये तो एपिसोड ही बताएगा।
Published on:
21 Jan 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
