
The kapil sharma show
नई दिल्ली। टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में इस हफ्ते फिल्म 'देवी' ( Devi ) के प्रोमोशन के लिए स्टार कॉस्ट शो पर पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री काजोल ( Kajol ) संग श्रुति हासन ( Shruti Haasan ) और नेहा धूपिया ( Neha Dupia ) शो पर नज़र आईं। तीनों अभिनेत्रियों संग कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने काफी मस्ती की। इस एपिसोड के कई प्रोमों शो ने आउट कर दिए हैं। लेकिन शो का एक वीडियो जबरदस्त ढंग से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की खराब हिंदी के चलते उनका काफी मज़ाक उड़ाया गया।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
वीडियो में आप देखेंगे कि कृष्णा जो शो पर 'सपना' का किरदार निभाते हैं वो 'देवी' ( Devi ) की स्टारकास्ट यशस्विनी को रीटा कह कर पुकारते हैं। जिस पर कपिल उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि रीटा नहीं यशस्विनी ( Yashaswini Dayama ) है उनका नाम। कृष्णा तुरंत पलट कर जवाब देते हैं कि तुझे लगता है मैं ये शब्द बोल पाऊंगी। तभी वो तंज कसते हुए कहते हैं कि "हां तो क्या हुआ इधर प्रेसिडेंट राष्ट्रपति सचिन को सूचिन बोलकर गए। मैं ट्रंप से ज्यादा समझदार हूं क्या।" जिस पर काजोल जोर से तालियां बजाती हैं और हंसने लगती है।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए थे। उन्होंने अपने भाषण में जहां 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ( Dilwale Dulhania Le Jayenge ) फिल्म की जमकर तारीफ की थी। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kholi ) और सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) की भी काफी प्रशंसा की थी। इसी दौरान उन्होंने सचिन का नाम सूचिन कहकर पुकारा था। जिसके बाद खुद ICC ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से सूचिन कहकर मज़ाक उड़ाते हुए एक वीडियो को पोस्ट किया था।
Published on:
08 Mar 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
