1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पांड्या संग तस्वीर डाल ट्रोल हुई इस एक्ट्रेस ने ईद पर पोस्ट की ऐसी तस्वीर, हर तरफ हो रही चर्चा

धारावाहिक 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मशहूर हुई अभिनेत्री ने बुधवार को ...

2 min read
Google source verification
krystle d'souza new photo

krystle d'souza new photo

टेलिविजन पर कई सीरियलों से लाखों दिलों पर राज करने वाली क्रिस्टल डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही मे अपनी एक तस्वीर पोस्ट की हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ईद मुबारक।'

धारावाहिक 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मशहूर हुई अभिनेत्री ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ईद मुबारक।' सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्ट्रेस की फोटो सामने आई उनके फैंस इस तस्वीर पर एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं।

Instagram .com/p/ByUiOjZn_wL/" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">

बीते दिनों क्रिस्टल एक तस्वीर के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गई थी। इस तस्वीर में उनके साथ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है Brother from Another Mother- मेरे भाई जैसा कोई हार्डिच नहीं। बता दें करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' से अपनी छवि को लेकर आलोचना झेलने वाले पांड्या को एक एक्ट्रेस द्वारा 'भाई' कहना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया।