
Lock Upp की Anjali Arora ने की थी आत्महत्या की कोशिश, भाई ने रंगे हाथ पकड़ी थी 'कच्चा बादाम गर्ल' की ये हरकत
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock-Upp) में बढ़ते दिनों के साथ फिनाले की और बढ़ता जा रहा है. साथ ही शो में हर दिन नए ट्विस्ट के साथ-साथ कंटेस्टेंट को लेकर भी नए-नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं, जो काफी हैरान कर देने वाले हैं. शो लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. शो ने ट्विस्ट के साथ अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) की केमिस्ट्री को लेकर काफी पिछले दिनों काफी चर्चाएं बटोरी हैं.
वहीं अब हाल ही में अंजलि अरोड़ा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. अंजलि अरोड़ा के इस राज को सुनने के बाद सभी हैरान रह गए. शो में ‘कच्चा बादाम गर्ल’ (Kachha Badam Girl) अंजलि अरोड़ा ने कंगना रनौत के सामने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोला है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'उन्होंने आत्महत्या करने का कोशिशि की थी, लेकिन वो ऊपरवाले के करम से बच गई थीं'.
अंजिल की इस बात को सुनने के बाद कंगना रनौत भी हैरान रह गईं. इतना ही नहीं अंजलि अरोड़ा के फैंस में खलबली मच गई. सामने आ रही खबरों की माने तो शो में अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया कि 'उन्होंने फिनाइल का सेवन करके आत्महत्या करने की कोशिश की थी'. अंजलि ने कंगना के सामने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि ‘जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी'.
साथ ही अंजलि ने बताया कि 'मैं अपने भाई के साथ थी. वो मेरे लिए बहुत प्रोटेक्टिव था. मैंने अपनी क्लास बंक की और एक कैफे में जाकर हुक्का पिया. इस बात का मेरे भाई को कहीं से पता चल गया और उसने मुझे उस कैफे में सबके सामने थप्पड़ मार दिया’. अंजिली ने बताया कि ‘मैंने उनको बोला कि ये बात पापा को ना बताए, लेकिन लेकिन उन्होंने उन्हें बता दिया और फिर पापा ने उस दिन मुझे मारा था’.
अंजलि ने आगे बताया कि 'फिर मैं अपने कमरे में गई, दरवाजा बंद किया और फिनाइल पी लिया, एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा खोल दिया और मुझे अस्पताल ले गया. तब मेरे परिवार को अपनी गलती का एहसास हुआ'. इसके अलावा अलग अंजलि अरोड़ा के बारे में बात करें तो, वो सोशल मीडिया स्टार हैं.
पहले वो टिक-टॉक पर वीडियो बनाया करती थी. इसके बाद अब उनके रील्स इंस्टाग्राम पर काफी वायरल होते हैं. उनको ज्यादा पहचान ‘कच्चा बादाम’ गाने पर डांस करके मिली थी. इसके अलावा उनके काफी फोटो -वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. बता दें कि वहीं ‘लॉक अप’ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाता है.
Updated on:
04 May 2022 03:39 pm
Published on:
04 May 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
