13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मां दुर्गा’ के रूप में इन एक्ट्रेस ने दर्शकों का जीता दिल, रातों-रात बनी टीवी जगत की बड़ी स्टार

आज से चैत्र नवरात्रि 2022 (Chaitra Navratri 2022) की शुरूआत हो चुकी है. लोग नौ माताओं की पूजा-अर्चना में लग चुके हैं. ऐसे में आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टीवी जगत में मां दुर्गा के रूप में लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है, जिनके रूप को देख लोगों को शांति और श्रद्धा का एहसास होता है.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 02, 2022

'मां दुर्गा' के रूप में इन एक्ट्रेस ने दर्शकों का जीता दिल, रातों-रात बनी टीवी जगत की बड़ी स्टार

'मां दुर्गा' के रूप में इन एक्ट्रेस ने दर्शकों का जीता दिल, रातों-रात बनी टीवी जगत की बड़ी स्टार

आज से देश भर में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) की शुरूआत हो चुकी है. लोग माताओं के नौ रूपों की पूजा-अर्चना में लग चुके हैं. ऐसे में बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक कई ऐसे शोज हैं, जिनमें देवी मां की कहानी दिखाई गई हैं और उन शो का काफी पसंद भी किया जाता रहा है. इन्हीं शो में जिन एक्ट्रेस ने माताओं का किरदार निभाया है.

आज हम आपको उनके नाम से रूबरू करवाने जा रहे हैं. इन एक्ट्रेस को आज भी लोग उसी रूप में देखना पसंद करते हैं, जिस रूप में उन्होंने टीवी पर माताओं के किरदारों को बखूबी निभाया है और लोगों के दिलों पर अपने लिए अलग जगह बनाई है. चलिए आपको बताते उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने पर्दे पर मां मां दुर्गा का किरदार निभाकर हर किसी को मंत्र मुक्त कर दिया.

यह भी पढ़ें:कभी PCO में काम किया करते थे बेस्ट कॉमेडिसन Kapil Sharma, आज घर-घर में हैं हर परिवार के सदस्य

मौनी रॉय (Mouni Roy)

टीवी से लेकर बॉलीलुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ‘देवों के देव महादेव’ (Devo Ke Dev Mahadev) सती का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसी किरदार से उनको अपनी एक अलग पहचान मिली थी. उन्होंने सती के किरदार में दर्शकों का दिल बखूबी दिल जीता था. अपने इसी किरदार से एक्ट्रेस हर घर में छा गई थीं. इस किरदार के बाद उनको बॉलीवुड में भी काम मिला था.

सोनारिका भदौड़िया (Sonarika Bhadodria)

‘देवों के देव महादेव’ (Devo Ke Dev Mahadev) में माता पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदौड़िया को कौन नहीं जानता होगा. पार्वती से लेकर आदि शक्ति और काली तक के किरदार में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. इस किरदार को उन्होंने दिल से निभाया और लोगों का दिल जीत लिया. सोनारिका के बाद ये किरदार पूजा बोस और सुहासिनी धामी ने निभाया, लेकिन आज भी लोगों के जहन में सोनारिका भदौड़िया ही बनी हुई हैं.

इंद्राणी हलधर (Indrani Haldar)

बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'मां शक्ति' (Maa Shakti) में इंद्राणी हलधर ने मां शक्ति में दुर्गा माता के अलग-अलग रूपों का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को दर्शकों का बेहज प्यार मिला. उनके किरदार और अभिनय को बेहद ज्यादा पसंद किया गया. बता दें कि उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.

पूजा शर्मा (Pooja Sharma)

कलर्स टीवी के शो 'महाकाली: अंत ही आरंभ है' (Mahakaali) में पूजा शर्मा ने मां काली और पार्वती का किरदान निभाया था. इस शो से वो रातों-रात स्टार बन गई. उनके मां काली के किरदार ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया था. उनके करिदार को बेहद पसंद किया गया था. इसके अलावा वो कई धार्मिक सीरियल्स में बतौर नरेटर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार भी निभाया था.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

साल 2017 में टीवी सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ (Vignaharta Ganesh) में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने माता पार्वती का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाने के बाद उनको लोगों का बेहद प्यार मिला और उनको टीवी पर काफी पसंद भी किया जाने लगा. बता दें कि आकांक्षा पुरी साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें एक्शन, अमर अकबर एंथोनी, कैलेंडर गर्ल्स, प्रैज द लॉर्ड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ के इस कॉमेडी स्टार की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश, लक्जरी कारों के हैं शौकीन; कई घरों के हैं मालिक