27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Naagin 3’ में आया नया ट्विस्ट, बेला की फिर बढ़ने वाली है मुश्किलें

हाल ही में शो में बताया गया कि बेला माहिर को कातिलों का बदला लेने के लिए तैयार हो गई है.....

2 min read
Google source verification
naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

एकता कपूर का शो 'नागिन 3' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में ट्विस्ट खतरनाक होते जा रहे है जो दर्शकों बहुत पसंद आ रहे हैं। बेला की जिंदगी में जैसे ही खुशियां आती है इसके तुरंत बाद एक नई मुश्किल सामने आ जाती है। नए-नए टर्न की वजह से यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे पायदान पर बना हुआ है। इस सीरियल में इस समय जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है।

हाल ही में शो में बताया गया कि बेला माहिर को कातिलों का बदला लेने के लिए तैयार हो गई है। आपको बता दें कि दिनों कुछ लोगों ने माहिर को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद बेला टूट गई थी। इसके बाद बेला जंगल में माहिर को देखकर बहुत खुश होती है।

एक बार फिर से माहिर पर कुछ लोग अटैक करते है लेकिन इस बार बेला, विक्रांत और विशाखा उसे बचा लेते है। बेला माहिर के साथ खुशी-खुशी घर भी लौट आती है और बच्चों की तरह उसका ख्याल भी रखने लगती है।
खबरों के अनुसार माहिर नींद से जागने के बाद बेला से कहता है कि वह कृष है। इस शो के नए एपिसोड को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह हैं।