
naagin akta kapoor
टीवी की दुनिया में धमाका मचाने वाला शाे नागिन का तीसरा पार्ट जल्द ही दस्तक देने वाला है। इस बार सीरीयल में मौनी रॉय,नागिन के किरदार में नजर नहीं आएंगी लेकिन इसी बीच सोशल साइट पर शो को लेकर कुछ ऐसा हो गया कि सीरियल की निर्माता एकता कपूर भड़क गईं।
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि टीवी अदाकारा अनीता हसनंदानी ने ट्विटर पर एक ट्विट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे शाबाशी देनी चाहिए। मैंने फ्लाइट के दौरान एक के बाद एक 'जग्गा जासूस' और 'जब हैरी मेट सेजल' देख डाली और वो भी बिना सर दर्द की दवा खांए।इस ट्विट के बाद कुशाल टंडन ने भी लिखा- 'आपको शाबाशी!रोहित कैसा था? मैं सोच रहा हूं कि 'नागिन'के दर्शकों को क्या देना चाहिए? बस तब क्या था अपने शो का इस तरह सरेआम मजाक उड़ता देख शो की निर्माता एकता कपूर ने कुशाल टंडन को जवाब दिया कि- 'मैंने जो पहले आपको सीन दिया था उसके लिए मुझे खुद को भी शाबाशी देनी चाहिए।' इसके बाद से कुशाल का कोई रिप्लाई नहीं आया।
गौरतलब है कि एकता के शो 'नागिन 3' में इस बार अनीता हंसनदानी नागिन के किरदार में नज़र आने वाली हैं। इसके साथ ही करिश्मा तन्ना का नाम भी शो के लिए फाइनल हुआ है। शो का टीजर अभी हाल ही में लांच हुआ है।
बाहुबली की देवसेना का नया अवतार चौंका देगा आपको..
टीजर काफी उत्सुकता पैदा करता है। टीजर में 2 शख्स एक औरत को खीचते हुए लाते हैं और जमीन पर पटक देते हैं और तभी काफी सारे सांप उसके आस पास घूमने लगते हैं और वहीं से वो बन जाती है नागिन। टीजर में बहुत कुछ दिखा कर भी एकता ने काफी चीजों से दर्शकों को अनजान ही रखा हैं।
Updated on:
09 Jan 2018 12:51 pm
Published on:
09 Jan 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
