28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नच बलिए 9’ में उर्वशी, मधुरिमा, अनीता, श्रद्धा के अलावा से स्टार्स दिखाएंगे अपना हुनर, देखें लिस्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार, डांस शो में प्रतियोगियों की लिस्ट में, उर्वशी ढोलकिया...

2 min read
Google source verification
Nach Baliye 9 celeb participant list

Nach Baliye 9 celeb participant list

इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। शो से जुड़ी रोजाना लगातर नई-नई खबरें आ रही हैं, जिसके कारण शो सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों शो के मेकर्स ने कुछ प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। हाल ही में मेकर्स ने शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की एक नई लिस्ट सामने आई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, डांस शो में प्रतियोगियों की लिस्ट में, उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा, एली गोनी-नतासा स्टेनकोविक, मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी- नितयामी शिर्के, रोशेल राव-कीथ सिकेरा, सौरभ राज जैन-रिद्धिमा, श्रद्धा आर्य-आलम मक्कड़, बबीता फोगाट-विवेक सुहाग, फैजल खान-मुस्कान कटारिया, और विंदू दारा सिंह-डीना उमारोवा आदि शामिल हैं। हालांकि अभी तक ऑफिसियल लिस्ट सामने नहीं आई है।

नच बलिए-9 के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं। खबरों के अनुसार, इस डांस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद खान जज करने वाले हैं। शो इसी महीने के आखिर में ऑनएयर होगा। इस बार शो में 5 कपल्स के साथ-साथ 5 एक्स कपल भी हिस्सा लेने वाले हैं।

हाल ही में एकता कपूर की 'नागिन' अनीता हसनंदानी ने एक बयान में कहा है, 'मुझे डांस करना बहुत पसंद है और मैं हमेशा नच बलिए का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण इसे पहले नहीं ले सकी। वहीं कुंडली भाग्य में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा आर्य ने भी एक बयान में कहा, 'नच बलिए 9 का हिस्सा बनना अद्भुत लगता है।'