
Ishqbaaz
टीवी शो 'Ishqbaaz: Pyaar Ki Ek Dhinchak Kahaani' के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। टीआरपी रेस में कई महीनों से निचले पायदान पर चले इस शो को लेकर बड़ी खबर आई है। खबरों के अनुसार 'इश्कबाज 2' जल्द ही आॅफ एयर होने वाला है। 'इश्कबाज' के पहले सीजन को तो दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया था लेकिन नए सीजन को सभी ने एक सिरे से नकार दिया। बताया जा रहा है कि यह 'इश्कबाज' का नया सीजन बंद होने की कगार पर है।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार 'इश्कबाज : प्यार की ढिनचक कहानी' 15 मार्च को आॅफ एयर हो जाएगा। शो में नए सीजन में नकुल के साथ मंजरी पपुला की लव स्टोरी को दिखाया जा रहा है। लेकिन शो की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। इस सीरियल के ऑफ एयर होने की खबरें पिछले साल से ही चली आ रही है और अब यह कन्फर्म हो गया है।
अब फैंस को नकुल और मंजरी को जोड़ी बहुत ज्यादा दिन नहीं देखने को मिलेगी और अब दोनों जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं। इस शो के रिप्लेसमेंट की तैयारी भी कर ली गई है। खबरें हैं कि शो के टाइमस्लॉट को भी बदल दिया जाएगा और इसकी जगह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्पिन ऑफ को ऑन एयर किया जाएगा।
Published on:
28 Feb 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
