
शादी के लिए नहीं मान रहे थे रोहनप्रीत सिंह, Neha Kakkar ने बात करना किया बंद, फिर एक दिन...
मुंबई। सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) की लव स्टोरी बेहद खास है। इस खास स्टोरी के बारे में 'द कपिल शर्मा' शो ( The Kapil Sharma Show ) पर खुलासा हुआ। शो पर गेस्ट के रूप में नेहा और रोहनप्रीत पहुंचे। इस दौरान नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत शादी को लेकर तैयार नहीं थे। वहीं, नेहा को लगता था कि उनके सैटल होने का समय हो गया है।
'नेहू, मै। तुम्हारे बिना नहीं रह सकता'
'द कपिल शर्मा' शो पर नेहा ने बताया कि उन्होंने रोहनप्रीत से डेटिंग के दौरान ही साफ बता दिया था कि वह शादी करना चाहती हैं क्योंकि उनकी सैटल होने की उम्र हो गई है। जबकि रोहनप्रीत का कहना था कि वह महज 25 साल के हैं और अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इस पर नेहा ने उनसे बात करना बंद कर दिया। हालांकि एक दिन रोहनप्रीत ने बातचीत में कह दिया,'नेहू, मै। तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। चलो शादी कर लेते हैं। नेहा ने कहा,'मैंने सोचा, बीयर चढ़ाई हुई है, छोड़ो, सुबह भूल जाएंगे।
'मां ने तुरंत हां कर दी'
हालांकि अगले दिन सुबह रोहनप्रीत होटल में नेहा से मिलने आए और पिछली रात की बात रिपीट की। नेहा ने कहा,'पी थी आपने, मुझे क्यों नहीं याद रहेगा। जब नेहा को लगा कि रोहनप्रीत इस बात को लेकर सीरीयस है तो उन्होंने उनकी मां से बात करने को कहा। मां ने तुरंत हां कर दी। इस तरह उनकी शादी की तैयारियां और रस्में शुरू हो गईं।
फेक प्रेग्नेंसी
हाल ही नेहा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सुर्खियों में रहीं। ये खबरें उस एक फोटो से बाहर आईं, जिसमें नेहा और उनके पति रोहनप्रीत साथ दिखे। फोटो में रोहनप्रीत ने नेहा के बेबी बंप पर बाहों का घेरा बना रखा था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'ख्याल रखा कर'। इससे नेहा के प्रेग्नेंट होने की खबरों को बल मिला। हालांकि बाद में सामने आया कि ये दोनों के नए गाने के प्रमोशन के लिए किया गया था। इस पर कई फैंस ने नाराजगी जाहिर की। यूजर्स ने यह भी कहा कि सितारों को फैंस के इमोशंस से नहीं खेलना चाहिए। हालांकि प्रेग्नेंसी की खबर पर लोगों को इसलिए भी यकीन होने लगा था कि जब नेहा ने शादी की तब भी ऐसी ही फोटोज वायरल हुए थे। फोटोज पर यकीन करें या न करें, ये सब चल ही रहा था कि असल में नेहा और रोहन ने शादी कर ली थी।
Published on:
25 Dec 2020 11:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
