28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के नक्शेकदम पर चली नेहा कक्कड़, ‘इंडियन आइडल’ की शूटिंग के दौरान किया ऐसा काम

शो में उनके साथी जज हिमेश रेशमिया ने भी सनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आप सभी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स के लिए एक उदाहरण हैं। हालांकि, आपने कोई ....

2 min read
Google source verification
Neha kakkar

Neha kakkar

रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' की शूटिंग के दौरान जज नेहा कक्कड़ एक म्यूजिशियन की कहानी को सुनकर भावुक हो गईं। सिंगर नेहा ने म्यूजिशियन को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है। शो के एक कंटेस्टेंट सनी हिंदुस्तानी म्यूजिशियन रोशन अली के साथ परफॉर्म कर रहे थे। रोशन अली कभी दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ काम किया करते थे। कुछ समय बाद खराब तबीयत के चलते उन्हें नुसरत फतेह अली खान की टीम छोड़नी पड़ी। उनकी जिंदगी की ये दुखभरी कहानी सुनकर नेहा भावुक हो गईं। उन्होंने मदद के तौर पर उन्हें दो लाख रुपए देने का फैसला किया।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी अपनी दरियादिली की लिए जाने जाते है। भाईजान हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते है। अब नेहा भी सलमान के नक्शकदम पर चल रही है।

शो में उनके साथी जज हिमेश रेशमिया ने भी सनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आप सभी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स के लिए एक उदाहरण हैं। हालांकि, आपने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है, लेकिन आप बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से गाते हैं, जो कि सराहनीय है।' नेहा और हिमेश के साथ संगीतकार विशाल ददलानी भी इस शो को जज करते हैं।