12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फूंक ले’ गाना रिलीज होने से पहले ही निया शर्मा ने सलमान खान संग लगाए ठुमके, कल होगा गाना रिलीज

छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने खास अंदाज और बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं। उनकी एक म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' रिलीज होने वाली है। उससे पहले वह गाने का जमकर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 09, 2022

'फूंक ले' गाना रिलीज होने से पहले ही निया शर्मा ने सलमान खान संग लगाए ठुमके, कल होगा गाना रिलीज

'फूंक ले' गाना रिलीज होने से पहले ही निया शर्मा ने सलमान खान संग लगाए ठुमके, कल होगा गाना रिलीज

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल के साथ-साथ अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। निया इन दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' को लेकर चर्चा में हैं। ये सॉन्ग कल यानी 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है।

हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बॉलीवुड के दबंग भाई सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सलमान खान निया के डांस की तारीफ करते नजर आए। ये वीडियो बिग बॉस के घर का है, जहां निया ने अपने डांस से दिल जीत रही हैं। इस वीडियो में निया हुक स्टेप्स कर रही हैं। 'बिग बॉस 15' के घर पहुंच कर निया ने सलमान खान के साथ 'फूंक ले' गाने पर डांस किया।

निया शो में डांस करते हुए एंट्री करती हैं, डांस खत्म होने के बाद सलमान निया से मजेदार सवाल करते हैं जिसका निया अपने ही अंदाज में जवाब देती हैं। सलमान निया से कहते हैं, "कभी दूध, लस्सी वाले गाने भी आएंगे या कभी दो घूंट या फूंक ले जैसे गाने ही...।" इस सवाल के जवाव ने निया कहती हैं, "आप सबके साथ परफॉर्म करते हैं, मुझे नहीं लगता आपने कभी मेरे साथ डांस किया है।" इस जवाब के बाद सलमान निय के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आते हैं।

निया 'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड में सलमान के साथ मस्ती करती हुई नजर आने वाली हैं। साथ ही बिग बॉस के घर के अंदर वो घरवालों के साथ एक टास्क करती नजर आती हैं। आपको बता दें कि निया शर्मा का गाना 'फूंक ले' कल यानी कि 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है।

इससे पहले निया शर्मा का 'सात समंदर पार' गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को निया के फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं निया के 'दो घूंट' गाने ने तो धूम मचा दी थी। फिलहाल एक्ट्रेस टीवी सीरियल से दूर अपने म्यूजिक वीडियोज में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़े -Farah Khan Birthday : मजबूरी के चलते कभी नाचती थी सेलेब्स के पीछे, फिर सरोज खान की एक 'ना' ने बदल दी फराह खान की किस्मत
यह भी पढ़े -Farhan Akhtar Birthday: मां से मिले ताने और धमकियों के बाद फरहान अख्तर ने बना दी थी 'दिल चाहता है'