
वायरल वीडियो पर आए गंदे कमेंट्स पर नोरा फतेही ने लगाई लताड़, टेरेंस ने सुनाई साधु की कहानी
मुंबई। डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' ( India's Best Dancer ) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह है शो के जजेज में से एक टेरेंस लेविस ( Terence Lewis ) का हाथ मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही ( nora fatehi ) के बैक पर लग जाना। सोशल मीडिया पर लोगों ने टेरेंस को खूब भला-बुरा कहा और गंदे कमेंट्स किए हैं। अब नोरा ने टेरेंस का बचाव करते हुए ट्रोल्स को लताड़ लगाई है।
View this post on InstagramA post shared by Terence Lewis (@terence_here) on
नोरा ने टेरेंस को दिया धन्यवाद
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और इस पर लोगों के तीखे कमेंट्स के बाद टेरेंस ने एक पोस्ट शेयर की। इसमें शेयर फोटो में वह नोरा को अपनी बाहों में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में टेरेंस ने एक साधु की ओर से एक युवती की नदी पार करने में मदद करने की कहानी बताई है। साधु उस युवती को हाथों में उठाकर नदी पार करवाता है। इस पर एक शिष्य प्रश्न करता है कि साधु के लिए जब स्त्री को छूना भी मना है तो आपने युवती को हाथों में क्यों उठाया? साधु जवाब देता है, 'मैंने उस युवती को नदी के उस पार छोड़ दिया और तुम अभी भी उसका बोझ उठा रहे हो।'
टेरेंस की इस पोस्ट पर नोरा ने कमेंट कर जवाब दिया है। नोरा ने लिखा, 'धन्यवाद टेरेंस! सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज से छेड़छाड़ के इस जमाने में आपके विचलित ना होने और सम्मानजक व्यवहार बनाए रखने से मैं खुश हूं। ये दौर भी गुजर जाएगा। इस शो में जज के रूप में आप और गीता मां ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है। मेरे लिए यह जीवन की सीख लेने जैसा अनुभव रहा है।'
ये है मामला
हाल ही सोशल मीडिया पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ। ये क्लिप उस एपिसोड की है जिसमें विशेष अतिथि के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम आए हुए थे। दोनों को सम्मान देने के लिए शो के तीनों जज गीता कपूर, टेरेंस लेविस और नोरा फतेही ने सीट से उठकर सम्मान देने के लिए झुककर नमस्कार किया। नमस्कार के लिए हाथ उठाने के दौरान गलती से टेरेंस का हाथ नोरा के बैक को छू गया। लोगों को लगा कि टेरेंस ने यह हरकत जानबूझकर की। इसके बाद उन पर गंदे कमेंट्स की बौछार सी हो गई।
Published on:
28 Sept 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
