29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर हाथी के बेटे ‘गोली’ को डेट कर रही हैं आत्माराम की बेटी ‘सोनू’, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

पलक हाल ही में लाइव आई थीं। इसी दौरान एक फैन ने पलक से पूछा कि क्या आप कुश शाह यानी शो में डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे गोली को डेट कर रही हैं?

2 min read
Google source verification
palak sidhwani kush shah

palak sidhwani kush shah

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों से हमेशा प्यार मिला है। इसलिए शो की अच्छी फैन फॉलोइंग है। शो में टप्पू सेना के सभी करेक्टर्स को काफी पसंद किया जाता है। शो में सोनू का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी से गोली का किरदार निभाने वाले कुश के अफेयर की खबरें सामने आती रहती है। हाल ही में पलक सिधवानी यानी शो में आत्माराम की बेटी सोनू ने इस पर एक चौंकाने वाला खुलाया किया है।

दरअसल, पलक हाल ही में लाइव आई थीं। इसी दौरान एक फैन ने पलक से पूछा कि क्या आप कुश शाह यानी शो में डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे गोली को डेट कर रही हैं? ये सुनकर पलक नाराज हो गई है और कहा- पागल हो क्या? उन्होंने कहा कि कुश मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। पलक के इस जवाब से ये तो साफ हो गया कि ये महज अफवाह है और कुछ नहीं।

बता दें कि गोली का किरदार निभा रहे कुश बचपन से इस शो का हिस्सा हैं। हालांकि पलक कुछ समय पहले ही शो से जुड़ी हैं। उनसे पहले सोनू का किरदार निधि भानुशाली निभा रही थीं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू और गोली टपु सेना के मेंबर हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं। रील और रियल लाइफ दोनों में ही पलक और कुश अच्छे दोस्त हैं। टपु सेना के मेंबर साथ में समय बिताते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट भी करते हैं।