
Pavitra Rishta Will Be Return Very Soon Ankita Lokhande Play Lead Role
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' ( Pavitra Rishta ) एक बार फिर से लौटने वाला है। जी हां, खबरों की मानें तो जल्द ही शो के मेकर्स 'पवित्र रिश्ता पार्ट 2' ( Pavitra Rishta 2.0 ) की शुरूआत करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद शो के निर्देशक कुशाल जावेरी ( Kushal Zaveri ) ने दी है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'पवित्र रिश्ता 2.0' की शुरूआत होने वाली है। साथ ही यह डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर रिलीज़ किया जाएगा। इस खबर के बाद के फैंस में काफी मायूसी देखने को देखने को मिल रही है।
पवित्र रिश्ता के निर्देशक कुशाल जावेरी ही वह शख्स हैं जिन्होंने शो के माध्यम से घर-घर तक मानव और अर्चना के किरदार के रूप में दोनों को पहचान दिलाई। जी हां, यही वह शख्स हैं जिन्होंने अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की बेमिसाल जोड़ी बनाई। कुशाल ने शो को लेकर यह भी जानकारी दी कि इस बार भी अंकिता इस शो का हिस्सा रहेंगी लेकिन सुशांत को पूरी टीम बहुत मिस करेगी। आपको बतातें चलें शो में अंकिता और सुशांत पति-पत्नी के किरदार में नज़र आए थे। दोनों की लव स्टोरी भी पवित्र रिश्ता के सेट से शुरू हुई थी।
आपको बात दें अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। महज 34 साल की उम्र में सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पहले सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा था लेकिन उनके घरवालों और फैंस की अपील पर केस तीन बड़ी एंजेसियों को सौंपा गया। बावजूद इसके अभिनेता की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है। ऐसे में आज भी सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर सुशांत का हैशटैग खूब ट्रेंड होते हुए दिखाई देता है।
Published on:
04 Feb 2021 08:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
