14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैन्स की फरमाइश पर पूनम पांडे बनाएंगी फिल्म

पूनम के फैन्स तो पूनम की फिल्म के नाम भी बताने लगे है। पूनम पांडे भी इसको लेकर काफी excited दिखी।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 21, 2018

poonam pandey

poonam pandey

इंडियन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होकर फोटो खिचाने के बाद से सुर्खियों में आई पूनम पांडे जल्द ही फैन्स की फरमाइश पर फिल्म बनाने जा रही है। Twitter पर इस खबर ने तेजी पकड़ ली है। पूनम के फैन्स तो पूनम की फिल्म के नाम भी बताने लगे है। पूनम पांडे भी इसको लेकर काफी excited दिखी।

बता दें कि पूनम पांडे के एक फैन्स Group ने Twitter पर #MovieNameWithPoonamPandey से एक प्रतियोगिता चालू कर दी जिसमें पूनम के फैन्स को पार्टिसिपेट करने को कहा। उसके बाद से ही Twitter पर फैन्स ने इस हैश टैग के साथ पूनम की फिल्म का नाम सुझाने लगे। किसी ने फिल्म का नाम Poonam Pandey MMS 3 सुझाया तो किसी ने Love Sex Aur Poonam Pandey तो किसी ने Poonam Ka Side Effects और Jab Poonam Met Pandey।

पद्मावत पर फूटा लोगों का गुस्सा, कई राज्यों में शुरु हुई हिंसा

फैन्स की ऐसी दिलचस्पी देखकर पूनम भी खुश हो गई। वो भी अपने फैन्स से पूछने लगी कि- "चलिए देखते है कि कौन #MovieNameWithPoonamPandey पर सबसे ज्यादा Tweet करता है।" इसके साथ ही पूनम ने रोचक फिल्म का नाम बताने वाले कई फैन्स को सीधा रिप्लाई भी किया।

Tiger Zinda Hai Day 28: कायम है टाइगर की धहाड़... एक के बाद एक 6 फिल्में हुई ढेर

गौरतलब है कि पूनम पांडे अपने काम से ज्यादा अपनी हॉट फोटोज के लिए जानी जाती है। Social Sites पर आए दिन वो कोई ना कोई फोटो डालती रहती है और इसके साथ ही साथ नए नए विवाद को जन्म भी देती रहती है। किसी ना किसी तरह से पूनम सुर्खियों में बने रहने में हमेशा कामयाब रहती हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि पूनम पांडे अपने फैन्स की इतनी फरमाइशों पर फिल्म बनाती हैं कि नहीं। बेशक अगर पूनम पांडे की फिल्म सिनेमाघरों के पर्दे पर उतरती है तो निश्चित तौर पर कोहराम मचना लाजमी है।