script‘बालिका वधू’ की एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की याद में बेस्ट फ्रेंड काम्या ने लिखा दुख भरा खत, मौत को 2 साल हुए पूरे | pratyusha banerjee 2nd death anniversary kamya punjabi emotional post | Patrika News

‘बालिका वधू’ की एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की याद में बेस्ट फ्रेंड काम्या ने लिखा दुख भरा खत, मौत को 2 साल हुए पूरे

Published: Apr 01, 2018 03:49:58 pm

Submitted by:

Riya Jain

हाल में अपनी प्रत्यूषा की बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी ने उनकी मौत का दुख मनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल पोस्ट जारी किया।

pratyusha banerjee death

pratyusha banerjee death

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को 2 साल हो चुके हैं। ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा की मौत 1 अप्रेल, 2016 को हुई थी। उन्होंने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था।लेकिन अभी भी उनके माता-पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।उनकी मौत की असल वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है। आरोप है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज की वजह से उसने ये कदम उठाया। यह केस मुंबई सेशन कोर्ट में चल रहा है।

हाल में अपनी प्रत्यूषा की बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी ने उनकी मौत का दुख मनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल पोस्ट जारी किया।प्रत्यूषा की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की। इस फोटो के साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उनका पोस्ट देख ऐसा लग रहा था कि वह प्रत्यूषा से बात कर रही हैं और उन्हें डांट रही हैं।उन्होंने लिखा-

“2 साल और अब तक कोई इंसाफ नहीं। हंसों मत। मैंने हार नहीं मानी है, लेकिन हां तुम्हारे माता-पिता जरूर दुखी है। मुझे अपनी न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है। ऐसे ही बोलते है न लेकिन ये सारी बातें बेकार है। अपनी जिंदगी की कीमत समझो क्योंकि यहां तुम्हारी जान की कोई कीमत नहीं है। लोग भूल जाते हैं और जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। बेहतर है कि तुम्हारी आत्मा को शांति न मिले।”

इसके बाद काम्या ने लोगों से अपील की, ‘प्यार में अंधे मत हो…प्लीज उसके साथ मेरी दोस्ती के बारे में मत लिखो… प्लीज यहां (कमेंट में) RIP मत लिखो… अगर कुछ करना है तो इतना करो कि प्यार ? में अंधे मत बनो… हार मत मानो, हालातों से लड़ो और घरेलू हिंसा को रोको… कोई भी और कुछ भी चीज तुम्हारी जिंदगी से बढ़कर नहीं है। क्योंकि जब तुम मरते हो तो तुम्हारे साथ तुमसे जुड़े बहुत से लोग भी जीते जी मर जाते है। जिंदगी खूबसूरत है इसलिए जीते रहो।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो