
anurag and komolikas
एकता कपूर का मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी के 2' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में आजकल जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कोमोलिका की जब से एंट्री हुई है तब से कई चौंकाने वाले ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। बीते एपिसोड में बताया गया कि अनुराग और कोमोलिका की शादी की रस्में चल रही हैं। प्रेरणा इस शादी को रोकने के लिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाती हैं।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब तक प्रेरणा इस शादी को रोकने के लिए बसु हाउस पहुंचेगी तब तक अनुराग और कोमोलिका सात फेरे ले चुके होंगे। यह देख कर प्रेरणा का दिल टूट जाएगा और वो अनुराग और कोमोलिका से बदला लेने की ठान लेगी। इस शादी से तिलमिलाई प्रेरणा बसु हाउस अपने सामान के साथ जा पहुंचेगी। इसके साथ ही अनुराग को धमकी देगी कि वो उस उसकी शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर देगी।
खबरों के अनुसाार अनुराग और कोमोलिका की शादीशुदा जिंदगी में प्रेरणा ग्रहण लगाएगी। प्रेरणा ने अनुराग को जो धमकी दी है वो उसे पूरा करके दिखाएगी। वो अनुराग-कोमोलिका के रिसेप्शन में हंगामा करने वाली है। पार्टी में प्रेरणा सभी मेहमानों के सामने यह दावा करेगी कि वो अनुराग की पहली पत्नी है और पहली पत्नी के होते हुए यह दूसरी शादी कैसे हो सकती है। आपको बता दें कि इन दिनों हिना बंगाली दुल्हन के रूप में सोशल मीडिया पर जबरदस्त गदर मचा रही हैं।
Published on:
01 Mar 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
