25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोफे पर बैठ हवन करने पर Raghav Juyal को किया ट्रोल, एक्टर ने वैसी ही भाषा में दिया जवाब

राघव जुयाल ( Raghav Juyal ) ने यज्ञ से की नए साल की शुरूआत कुछ लोगों को पसंद नहीं आया राघव का सोफे पर बैठ आहूति देना एक्टर ने ट्रोल्स की ही भाषा में दिया जवाब

2 min read
Google source verification
सोफे पर बैठ हवन करने पर Raghav Juyal को किया ट्रोल, एक्टर ने वैसी ही भाषा में दिया जवाब

सोफे पर बैठ हवन करने पर Raghav Juyal को किया ट्रोल, एक्टर ने वैसी ही भाषा में दिया जवाब

मुंबई। डांसर, एंकर और एक्टर राघव जुयाल ( Raghav Juyal ) ने नए साल के मौके पर यज्ञ में भाग लिया। यज्ञ करते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कुछ लोगों को उनका सोफे पर बैठकर आहूति देना रास नहीं आया। इस वीडियो के कमेंट्स में संस्कृति का ज्ञान देने वाले कमेंट्स की झड़ी लग गई। कुछ ने भाषा की सीमाएं पार कर दीं। जवाब में राघव ने भी ऐसी ही भाषा का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे ने 30 लाख फॉलोअर्स बनने की मनाई खुशी, ट्रोल्स बोले-सुशांत सिंह की वजह से...

सोफे पर बैठ आहूति देने पर हुए ट्रोल
दरअसल, राघव ने नए साल की शुरूआत यज्ञ से की। इसका वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,'इस बार नए साल की शुरुआत कुछ ऐसे हुई, अग्नि और स्वाह की पवित्रता के साथ नए साल को आरम्भ किया। बम भोले।' वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव सोफे पर बैठकर यज्ञ में आहूति दे रहे थे। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट में बताया कि यज्ञ में जमीन पर बैठ कर आहूति दी जाती है। राघव के अनुसार कुछ लोगों ने गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। बता दें कि पिछले दिनों राघव के घुटने की सर्जरी हुई थी।

सोफे पर बैठ आहूति देने पर दी सफाई
सोफे पर बैठने को लेकर ट्रोल करने वाले लोगों को राघव ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया। साथ ही उन लोगों के कमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'कल मैंने एक पोस्ट डाला, जिसमें मैं सोफ़े में बैठ के अग्नि को आहुति समर्पित कर रहा था, मेरी टांग का ऑपरेशन ( surgery) हुआ है और doctor ने नीचे बैठने से मना किया है, यह लिखने और बताने के बावजूद लोगों ने मुझे गंदी गंदी गालियां लिखी, मेरे हिन्दू होने पे प्रश्न उठाए और मुझे Congressi कहा (मुझे समझ यह नहीं आता की मेरे सोफ़े में बैठ के हवन करने से मैं Congressi कैसे हो गया, ख़ैर इनसे कुछ और उम्मीद भी लगायी नहीं जा सकती। ख़ैर, मैंने भी वापिस काफ़ी कुछ लिखा, साफ़ सीधी बात यह है की मैं कोई convent का तो हूं नहीं की Oxford dictionary के 4, 5 कठिन शब्द उन पे पेल दूं, इन मूर्खों को जो और जिस तरह की भाषा समझ आती है वह ही मैंने उन पे उड़ेल दी। आख़िर में मुझे खुद भी हंसी आ गयी और मेरी mental health को बड़ा आराम मिला।'

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में हो रही इस खूबसूरत लड़की की एंट्री, फोटोज जिसने देखी, देखता ही रह गया

बता दें कि डांस रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट करने के अलावा राघव एंकर के रूप में भी जाने जाते हैं। वह डांस आधारित मूवी 'एबीसीडी' और इसके दूसरे पार्ट 'एबीसीडी 2' में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा 'नवाबजादे','स्ट्रीट डांसर 3डी' और हाल ही में 'बहुत हुआ सम्मान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।