7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार, शादी की डेट का किया ऐलान

रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुके सिंगर राहुल वैद्य जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी शादी की तारीफ का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
rahul_vaidya_disha_parmar.jpg

Rahul Vaidya Disha Parmar

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुके सिंगर राहुल वैद्य ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। काफी वक्त से वह टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 14' में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद से ही हर कोई उनकी शादी का इंतजार कर रहा था। अब राहुल ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान हर किसी को चौंका दिया है।

ये भी पढ़ें: जब विवादों से परेशान होकर राखी सावंत की मां ने उनसे कहा- तुम पैदा होते ही मर क्यों नहीं गईं

शादी की तारीख का किया ऐलान
राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। जिसके बाद से हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक नोट के जरिए लिखा है, 'हमारे परिवारों के आशीर्वाद से हम बेहद खुशी के साथ आप लोगों के साथ इस खास मौके को साझा कर रहे हैं। अत्यंत खुशी और उत्साह के साथ हम ये जानकारी दे रहे हैं कि हमारी शादी 16 जुलाई 2021 को है। हमें अपने इस प्यार और साथ वाले नए अध्याय की शुरुआत के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। सप्रेम दिशा और राहुल।'

सेलेब्स ने दी बधाई
राहुल ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, #TheDisHulWedding. सोशल मीडिया पर अब उनका ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी' में उनके साथ नजर आने वाले वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी और राखी सावंत ने उन्हें कमेंट कर बधाई दी।

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान के एक और चिराग की बॉलीवुड में हुई एंट्री, हंसल मेहता की फिल्म में आएगा नजर

नेशनल टेलीविजन पर किया प्रपोज
बता दें कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज किया था। दिशा के जन्मदिन पर राहुल ने एक टी-शर्ट पर लिखकर उनसे पूछा था कि क्या वो उनसे शादी करेंगी? राहुल का ये अंदाज पूरे देश को पसंद आया था। वहीं, दिशा ने भी शो में ही आकर हां कही थी। जिसके बाद से ही दोनों की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पिछले ही दिनों राहुल 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन की शूटिंग करके लौटे हैं। इसकी शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुई थी। ये शो जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होगा।