
Bigg Boss 14 Rakhi Sawant
नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ रही हैं। घर में एंट्री के साथ ही राखी आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह चुड़ैल जूली बनकर लोगों को डराती हैं तो कभी अपनी हरकतों को सभी को एंटरटेन करती हैं। अब शुक्रवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में राखी ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और निक्की तंबोली के रिश्तों पर सवाल उठाए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल और निक्की एक बेंच पर बैठकर आपस में बात कर रहे होते हैं। वहीं, उनसे दूर बैठीं राखी कहती हैं, ''ये लोग को देखो। वो उसका बिस्तर बनाती है, अंडे लेके आती है उसके लिए, खाना रखती है उसके लिए, रोटी और पराठा बनाती है। जिसको उसको पटाना होता है। हर हफ्ते एक शिकार। इसको लगता है कि ये पागल कर देगी राहुल वैद्य को तो वह दिशा को भूल पाएगा। राहुल भी चंट है इससे भी अफेयर करेगा उससे भी अफेयर करेगा, सही है भइया।''
इसके बाद राखी कहती हैं, 'राहुल डेढ़ श्याना है पर अली गोनी के बिना कुछ भी नहीं है। गेम खेल रहा है। एक तरफ निक्की को...बाहर दिशा है। निक्की को पटा रहा है आंखों में आंखें डालकर। 'डार्लिंग ये, वो'। बेचारी के इमोशन्स के साथ खेल रहा है। और निक्की पगला गई है उसके लिए।' उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि 'बिग बॉस 14' की शुरुआत में ही राहुल वैद्य ने अपनी दोस्त दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था। दिशा परमार एक टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने राहुल वैद्य के साथ एक म्यूजिक एलबम में काम किया था।
Published on:
02 Jan 2021 07:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
